कारोबार के पहले दिन बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 467 अंक और निफ्टी 123 पॉइंट ऊपर खुला; आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट घटाया

सप्ताह में आज कारोबार के पहले दिन बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 467.47 अंक ऊपर और निफ्टी 123.45 पॉइंट ऊपर खुला। अभी सेंसेक्स 46.69 अंक ऊपर 31,635.41 पर और निफ्टी 19.10 पॉइंट ऊपर 9,285.85 पर कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार, 17 अप्रैल को बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा था। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 986.11 अंक ऊपर 31,588.72 पर और निफ्टी 273.95 पॉइंट ऊपर 9,266.75 का कारोबार किया था।

भारतीय कंपनियों का सस्ते शेयर भाव पर अधिग्रहण नहीं कर पाएगा चीन
सरकार ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के नियमों में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया। अब भारत के साथ सीमा साझा करने वाले किसी भी पड़ोसी देश से भारत में होने वाले निवेश के लिए सरकार से अनुमति लेना अनिवार्य हो गया है। उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा शनिवार को जारी एक प्रेस नोट में कहा गया कि भारत के साथ सीमा साझा करने वाले किसी भी देश से आने विदेशी निवेश के लिए सरकासे अनुमति लेनी होगी। साथ ही भारतीय कंपनियों में वर्तमान या भावी निवेश (प्रत्यक्ष या परोक्ष) के स्वामित्व के ऐसे हस्तांतरण के लिए भी पहले से अनुमति लेनी होगी, जिसमें लाभ हासिल करने वाला स्वामित्व इन पड़ोसी देशों का हो। डीपीआईआईटी के बयान में कहा गया है कि कोरोनावायरस महामारी के असर के कारण भारतीय कंपनियों के अवसरवादी अधिग्रहण को रोकने के लिए एफडीआई के नियम बदले गए हैं।

आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट घटाया
देशभर में चल रहे लॉकडाउन के इकोनॉमी पर पड़ने वाले असर को कम करने के लिए रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को 1 लाख करोड़ रुपए के बूस्टर पैकेज का ऐलान किया। यह मदद नाबार्ड जैसे वित्तीय संस्थानों और बाकी बैंकों को दी जाएगी। वहीं, रिवर्स रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर दी है ताकि लोगों को कर्ज मिलने में आसानी हो। यह आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की 22 दिन में दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। इससे पहले 27 मार्च को उन्होंने कर्ज सस्ते करने के लिए रेपो रेट 0.75% घटाया था। लोन की किश्त चुकाने में तीन महीने की छूट दी थी।

कोरोनो से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,304 हो गई है। इनमें 13,891 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 2,854 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 559 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 24,07,339 हो चुकी है। इनमें 1 लाख 65 हजार 69 की मौत हो चुकी है। इसी दौरान 6 लाख 25 हजार मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 40 हजार 565 हो चुकी है।

09:50 AM निफ्टी 50 के टॉप-5 गेनर औरलूजर स्टॉक्स; टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त है।

आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर इसे 4% से घटाकर 3.75% कर दिया है। रिवर्स रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती इसीलिए की गई है ताकि लोगों को कर्ज मिलने में आसानी हो। हालांकि इससे आपकी फिक्‍स्‍ड इनकम (एफडी) पर विपरीत असर पड़ेगा। एफडी में निवेश करने वालों को यह समझना चाहिए कि इससे ब्‍याज आय घट सकती है। इससे आपके निवेश पर आपको कम रिटर्न मिलेगा। इससे पहले 27 मार्च कोकर्ज सस्ते करने के लिए रेपो रेट 0.75% घटाया था।

09:30 AM बीएसई सेक्टर का हाल अभी 50-50 बना हुआ है।

09:29 AM बीएसई के ज्यादातर इंडेक्स में बढ़त दिख रही है।

09:24 AM बीएसई सेंसेक्स 30 में शामिल 8 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 22 कंपनियों के शेयरों में गिरावट है।

09:15 AM सेंसेक्स 46.69 अंक ऊपर 31,635.41 पर और निफ्टी 19.10 पॉइंट ऊपर 9,285.85 पर कारोबार कर रहे हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

आज बाजार बढ़त के साथ खुला। देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बीच आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट घटाया है, जिसका असर बजारा पर दिख रहा है।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts