क्या है जूना अखाड़ा, जिससे जुड़े थे मॉब लिंचिंग का शिकार हुए साधु – Education AajTak – आज तक

जूना अखाड़े की विशालता की बात करें तो कहा जाता है कि करीब 13 अखाड़ों में से जूना अखाड़ा सबसे बड़ा अखाड़ा है. इस अखाड़े में संन्यासियों की संख्या चार लाख से भी अधि‍क है. इनमें से अधिकतर नागा साधु हैं. ये भी प्रचलि‍त है कि नागा साधु तीन प्रकार के योग करते हैं जो उनके लिए ठंड से निपटने में मददगार साबित होते हैं. वे अपने विचार और खानपान, दोनों में ही संयम रखते हैं. नागा साधु एक सैन्य पंथ है और वे एक सैन्य रेजीमेंट की तरह ही बंटे हैं. त्रिशूल, तलवार, शंख और चिलम से वे अपने सैन्य दर्जे को दर्शाते हैं.

Related posts