27 दिन की सख्त देशबंदी के बाद लॉकडाउन में कल से नर्मी की शुरुआत होगी, लेकिन शर्तें लागू

लॉकडाउन के 27 दिन हो चले हैं। कल यानी सोमवार से इसमें थोड़ी ढील मिलने जा रही है ताकि लोगों की राेजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए कुछ कामकाज शुरू हो सके, कुछ दुकानें खुलने लगें और आप ऑनलाइन भी ऑर्डर करना शुरू कर सकें। हालांकि, ट्रेनें, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, बस, ऑटो और कैब जैसी सुविधाएं बंद हैं और 3 मई तक बंद ही रहेंगी। याद रहे, अगर आप बाहर निकल रहे हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना और मास्क पहनना बेहद जरूरी है। कल से छूट तो मिल रही है, पर यह भी ध्यान रहे कि नियमों की अनदेखी हुई नहीं और आपके शहर या आपके इलाके को मिलने वाली सभी छूट खत्म की जा सकती हैं। सोमवार से होने जा रही इस नई शुरुआत को 10 इन्फोग्राफिक्स में देखें…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

India Coronavirus COVID 19 Lockdown Period | India Coronavirus COVID 19 Lockdown; from 20 April Services to open in Madhya Pradesh Rajasthan Uttar Pradesh Maharashtra.

Source: DainikBhaskar.com

Related posts