Coronavirus in india: 1251 हुए कोरोना के मरीज, हफ्ते भर में साढ़े चार गुना बढ़ीं मौतें – Navbharat Times

हाइलाइट्स

  • दुनिया भर में अब तक 7.80 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके हैं
  • पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या भी करीब 38 हजार तक पहुंच चुकी है
  • भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और अब तक करीब 1200 से भी अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है
  • सबसे बुरी हालत अमेरिका की है, जहां संक्रमण करीब 1.65 लाख लोगों तक फैल चुका है

नई दिल्ली

भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। सोमवार शाम तक इसका संक्रमण 1215 लोगों तक फैल चुका था और खबर लिखे जाने तक 1251 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 32 लोगों की मौत भी हो चुकी है। अभी तक 102 लोग सही होकर घर जा चुके हैं। दुनिया भर में अब तक 7.80 लाख से भी अधिक लोग कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके हैं और करीब 38 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

महीने भर में हो गई ये हालत

1 मार्च तक देश में सिर्फ 3 कोरोना के मामले सामने आए थे, जो केरल के थे। वो तीनों ही अब सही हो चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस ने तेजी से फैलना शुरू किया 2 मार्च से, जब तीन नए मामले सामने आए। इनमें एक इटली से भारत लौटा दिल्ली का शख्स था, दूसरा दुबई से घर लौटा तेलंगाना का शख्स था और तीसरा एक इटली का टूरिस्ट था जो राजस्थान के जयपुर घूमने आया था। 2 मार्च से कोरोना वायरस भारत में ऐसा फैलना शुरू हुआ, जो अब तक नहीं रुका है। हर गुजरते दिन के साथ मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- भारत में कहां, कितना फैला कोरोना, यहां देखिए पूरी लिस्ट

24 घंटों में 227 नए मरीज, हफ्ते भर में साढ़े चार गुना बढ़ीं मौतें

अगर आज सुबह तक की बात करें तो महज 24 घंटों में ही कोरोना के 227 नए मरीज सामने आए हैं, जो अब तक का रिकॉर्ड है। 23 मार्च तक देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 थी और संक्रमण 415 लोगों तक फैल चुका था। आज 31 मार्च तक संक्रमण करीब तीन गुना बढ़कर 1251 लोगों तक पहुंच गया है और मौतों की संख्या करीब साढ़े चार गुना बढ़कर 32 पर जा पहुंची है। यानी पिछले एक सप्ताह में कोरोना वायरस का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ा है।

1 मार्च तक 3
2 मार्च 6
5 मार्च 29
6 मार्च 30
7 मार्च 31
8 मार्च 34
9 मार्च 39
10 मार्च 45
12 मार्च 60
13 मार्च 76
14 मार्च 81
15 मार्च 98
16 मार्च 107
17 मार्च 114
18 मार्च 151
19 मार्च 173
20 मार्च 236
21 मार्च 315
22 मार्च 396
23 मार्च 480
24 मार्च 519
25 मार्च 606
26 मार्च 694
27 मार्च 854
28 मार्च 918
29 मार्च 1024
30 मार्च 1215
31 मार्च 1251*

*खबर लिखे जाने तक

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: हेल्पलाइन, हॉस्पिटल… आपके काम की हर जानकारी यहां

अखबार छूने से कोरोना वायरस नहीं फैलता
अखबार छूने से कोरोना वायरस नहीं फैलताकोरोना वायरस (कोविड-19) संकट में अखबार अपने पाठकों के लिए प्रतिबद्ध हैं। अखबारों के जरिए कोरोना वायरस (कोविड-19) नहीं फैलता। WHO गाइडलाइंस के मुताबिक, अखबार जैसी चीजें लेना सुरक्षित है। मॉर्डन प्रिंटिंग तकनीक पूरी तरह ऑटोमेटेड है। व्यावसायिक सामान के दूषित होने की संभावना कम है। इसमें हाथों का इस्तेमाल नहीं होता। अखबार बांटने वाली हॉकर सप्लाई चेन पूरी तरह सैनिटाइज्ड होती है।

Related posts