पाकिस्तान में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 19 हुई – अमर उजाला

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Updated Wed, 11 Mar 2020 01:21 AM IST

पाकिस्तान में कोरोनावायरस
– फोटो : पीटीआई

ख़बर सुनें

पाकिस्तान में भी कोरोनावायरस से हुए संक्रमण का प्रभाव तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां संक्रमित लोगों की संख्या अचानक बढ़कर 19 हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले 15 सिंध प्रांत में पाए गए हैं। इसके अलावा तीन मामलों की पुष्टि गिलगित बाल्टिस्तान और एक की पुष्टि बलूचिस्तान में हुई है।

विज्ञापन

स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक डॉ जफर मिर्जा ने बताया कि कराची में संक्रमण के नौ मामले सामने आए हैं। मिर्जा ने कहा कि मैं कराची में कोरोनावायरस के नौ मामलों की पुष्टि करता हूं। इसके साथ पाकिस्तान में संक्रमण के मामलों की संख्या 19 हो गई है।

उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों में लोग पहले से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए थे। संक्रमण के शिकार व्यक्तियों के संपर्क में आए और लोगों की जांच की जा रही है। सिंध के स्वास्थ्य मंत्री मीरन युसूफ के मीडिया समन्वयक ने शाम को बताया कि संक्रमण की चपेट में आए व्यक्तियों की संख्या में दो का इजाफा हुआ है।

उन्होंने बताया कि पहला मामला हैदराबाद का है जहां मरीज दोहा होते हुए सीरिया से लौटा था। दूसरा मामला कराची का है जहां मरीज दुबई होते हुए ईरान से आया था। सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने सभी अस्पतालों से निमोनिया के लक्षण वाले मरीजों का ब्यौरा साझा करने को कहा है।

सिंध के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार रात को कहा था कि कराची में संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है लेकिन मिर्जा ने आधी रात के बाद जानकारी दी कि नौ मामलों की पुष्टि हुई है। अधिकारियों के अनुसार नए मरीजों में से पांच दोहा होते हुए सीरिया से कराची आए थे जबकि तीन व्यक्ति पिछले सप्ताह दुबई होते हुए लंदन से आए थे।

Related posts