MP में बड़ा सियासी फेरबदल: 20 मंत्रियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, बैठक से नदारद रहे आठ मंत्री, पढ़ें 10 बड़ी बातें – NDTV Khabar

सीएम कमलनाथ.

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में सियासी ड्रामे के बीच अधिकतर मंत्रियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है. कहा जा रहा है कि ये इस्तीफ़े मंत्रिमंडल विस्तार की योजना के तहत लिए गए हैं लेकिन इसे टाइम बाय यानी सरकार को बचाए रखने और विधायकों को एकजुट करने के लिए वक्त हासिल करने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री कमलनाथ की बैठक में 28 में से क़रीब 20 मंत्री पहुंचे थे. और इन सभी मंत्रियों ने कमलनाथ को सामूहिक इस्तीफ़ा सौंपा. आपको बता दें कि सिंधिया खेमे के कुछ मंत्री पहले ही बेंगलुरु जा चुके हैं. कुल 17 विधायक बेंगलुरु गए हैं जिससे कमलनाथ सरकार का संकट बढ़ गया है. वहीं कमलनाथ ने कहा है कि माफ़िया की मदद से सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हैं हम उनकी कोशिश सफल नहीं होने देंगे.

Related posts