Tahir Hussain: सरेंडर करना चाहता था ताहिर, हो गया गिरफ्तार; यह एक गलती पड़ गई भारी – दैनिक जागरण

Publish Date:Thu, 05 Mar 2020 05:35 PM (IST)

नई दिल्ली [सुशील गंभीर]। Tahir Hussain: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के कई मामलों में आरोपित आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद को दिल्ली पुलिस ने एक सप्ताह की कड़ी मशक्कत के बाद बृहस्पतिवार को बड़ी आसानी से गिरफ्तार कर लिया। हैरानी तो इस बात की है कि ताहिर ने खुद टीवी न्यूज चैनल पर अपने सरेंडर की घोषणा की और पुलिस ने बड़ी आसानी ने कोर्ट परिसर में बनी पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, ताहिर हुसैन दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में था, लेकिन उसने पहले ही इसका एलान करके अपने ही मंसूबों पर पानी फेर दिया।

सरेंडर करने का एलान करना पड़ा भारी

बताया जा रहा है कि ताहिर हुसैन पिछले एक-दो दिनों से कोर्ट के सामने सरेंडर करने की योजना बना रहा था। इसकी तारीख भी उसके वकीलों ने तय कर दी और सरेंडर करने के लिए कोर्ट का भी चयन कर लिया गया। इस बीच बृहस्पतिवार दोपहर ताहिर हुसैन ने एक निजी न्यूज टेलीविजन चैनल को इंटरव्यू देकर अपने ही मंसबूों पर पानी फेर दिया। इंटरव्यू देखकर सक्रिय हुआ दिल्ली पुलिस की विशेष जांच टीम (Special Investigation Team) ने उसे कोर्ट परिसर में धर दबोचा, जब उसके वकील सरेंडर की प्रक्रिया पूरी करने में जुटे थे।

गलत कोर्ट का किया चयन

ताहिर हुसैन के वकील मुकेश कालिया ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में सरेंडर की याचिका दायर कर दी थी, लेकिन मेट्रोपॉलिटन जज ने कहा कि यह उनके अधिकार क्षेत्र में ही नहीं आता, ऐसे में माना जा रहा है कि उन्होंने गलत कोर्ट का चयन किया था। 

टीवी इंटरव्यू देकर दिया पुलिस को खुला न्योता

हैरानी इस बात कर भी जताई जा रही है कि जिस ताहिर हुसैन को पिछले एक सप्ताह से दिल्ली पुलिस तलाश रही थी उसने बाकायदा टेलीविजन चैनल पर एलान करके सरेंडर की बात कही। ऐसे में स्वाभाविक रूप से पुलिस अलर्ट हो गई और उसने कोर्ट परिसर की पार्किंग से ही ताहिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। 

इंटरव्यू देना कहीं कोई चाल तो नहीं

वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि सरेंडर का नाकाम ड्रामा खुद को ‘शहीद’ बनाने के लिए किया गया। दरअसल, ताहिर हुसैन सरेंडर या गिरफ्तारी से पहले मीडिया के जरिये लोगों को यह बताना चाहता था कि वह बेकसूर है, इसमें वह कुछ हद तक सफल भी रहा। 

भाजपा पर लगाया फंसाने का आरोप

गिरफ्तारी से पहले टीवी न्यूज चैनल के इंटरव्यू में ताहिर हुसैन ने भारतीय जनता पार्टी पर साजिश कर फंसाने का आरोप लगाया, साथ ही कहा कि वह किसी भी तरह की जांच  के तैयार हैं। वह बार-बार खुद को बेकसूर बताते रहे।

नार्कों टेस्ट तक कराने की दी चुनौती

अपने इंटरव्यू में ताहिर हुसैन में दावा किया कि जांच के बाद वह बेकसूर ही साबित होंगे, इतना ही नहीं उन्होंने नार्को टेस्ट तक करानी की चुनौती दी है। 

यह भी जानें

  • निलंबित AAP पार्षद ताहिर हुसैन पर कुल तीन केस दर्ज किए गए हैं।
  • इंटेलिजेंस  ब्यूरो के कांस्टेबल अंकित शर्मा की हत्या का मामला दयालपुर थाने में दर्ज किया गया है, जिसके बाद से ताहिर फरार था।
  • दयालपुर थाने में ही हत्या की कोशिश एक और मामला पुलिस ने दर्ज किया है।
  • उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा मामले में दर्ज तीसरा मामला खजूरी खास थाने में दंगा करने और आगजनी का है।
  • ताहिर हुसैन की आने वाले समय में बढ़ सकती हैं, क्योंकि दिल्ली पुलिस ने उस पर धारा 307, 120 बी, 34 के तहत FIR दर्ज की है। 

Posted By: JP Yadav

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Related posts