इटली में वायरस से संक्रमित व्यक्ति नोएडा आकर बच्चों की बर्थ-डे पार्टी में शामिल हुआ, अब दहशत में स्कूल बंद

नई दिल्ली. कोरोनावायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए नोएडा के एक स्कूल को मंगलवार को बंद कर दिया गया। इससे पहले सोमवार को दिल्ली में इटली से आया एक व्यक्ति वायरस से संक्रमित पाया गया था। पिछले हफ्ते व्यक्ति एक बर्थडे पार्टी में गया था, जिसमें उसके बच्चे भी शामिल हुए थे। जिस स्कूल को बंद किया गया है, व्यक्ति के बच्चे भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं। फिलहाल स्कूल में मंगलवार से होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है।

नोएडा के डीएम बीएन सिंह के मुताबिक, ‘‘’जो व्यक्ति इटली में कोरोनावायरस की चपेट में आया है, उसकी पहचान कर ली गई है। उसका एक बच्चा नोएडा के स्कूल में पढ़ता है। वह बर्थ-डे पार्टी में कुछ और बच्चों से भी मिला था। हमारी टीम पूरे मामले पर नजर रख रही है। इन लोगों को फिलहाल क्वारेंटाइन (अलग-थलग) किया गया है। हमने उनके लिए 10 बिस्तर अरेंज किए हैं। चिंता की कोई बात नहीं है।’’

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Delhi Noida Schools Closed | Coronavirus Outbreak Today Latest News and Updates: School Holiday in Noida

Source: DainikBhaskar.com

Related posts