Maruti Suzuki Ciaz vs Honda City: जानें कौन सी सेडान है बेस्ट

Publish Date:Mon, 17 Feb 2020 10:34 AM (IST)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज के समय में युवाओं को सेडान कारें काफी ज्यादा पसंद आती हैं। देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी अपनी एक से बढ़कर एक सेडान कारें पेश करती हैं और आज हम मारुति सुजुकी और होंडा की सेडान कारों के बारे में बता रहे हैं। यहां Maruti Suzuki Ciaz डीजल और Honda City डीजल के बीच कंपेरिजन करके बता रहे हैं कि कौन सी कार किस वर्ग के लिए ज्यादा फिट रहेगी।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो Honda City डीजल में 1496cc का डीजल इंजन है जो कि 3600 Rpm पर 100 Ps की पावर और 1750 Rpm पर 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
माइलेज
माइलेज की बात की जाए तो Honda City का SV और V वेरिएंट प्रति लीटर में 25.6 Km का माइलेज देता है वहीं VX और ZX वेरिएंट 25.1 Km का माइलेज देती है।
डाइमेंशन
डाइमेंशन की बात की जाए तो Honda City की लंबाई 4440mm, चौड़ाई 1695mm, ऊंचाई 1495mm, व्हीबलेस 2600mm और फ्यूल टैंक की बात करें तो 40 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है।

डाइमेंशन की बात की जाए तो Maruti Suzuki Ciaz की लंबाई 4490mm, चौड़ाई 1730mm, ऊंचाई 1485mm, व्हीबलेस 2650mm और फ्यूल टैंक की बात करें तो 43 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है।
सस्पेंशन
सस्पेंशन के मामले में Honda City के फ्रंट में मैकफर्शन स्ट्रट, क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है और रियर में टोर्शियन बीम, क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन है।
सस्पेंशन के मामले में Maruti Suzuki Ciaz के फ्रंट में मैकफर्शन सस्पेंशन दिया गया है और रियर में टोर्शियन बीम सस्पेंशन है।

ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Honda City के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक है।
ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Maruti Suzuki Ciaz के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक है।
कीमत
कीमत के मामले में Honda City की शुरुआती कीमत 9,81,000 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।
कीमत के मामले में Maruti Suzuki Ciaz की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8,19,689 रुपये है। 
Posted By: Sajan Chauhan

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Source: jagran.com

Related posts