Gold Futures price: सोने की वायदा और अंतरराष्ट्रीय हाजिर कीमतों में आई गिरावट, जानिए भाव

Publish Date:Mon, 17 Feb 2020 10:41 AM (IST)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कीमती पीली धातु यानी सोने के वायदा भाव में सोमवार को गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर तीन अप्रैल 2020 का सोने का वायदा भाव सोमवार सुबह 0.14 फीसद या 59 रुपये की गिरावट के साथ 40920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वायदा ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने के हाजिर भाव में भी गिरावट देखने को मिल रही है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, वैश्विक स्तर पर सोना सोमवार सुबह 0.06 फीसद या 0.98 डॉलर की गिरावट के साथ 1583.08 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।
जहां सोने में गिरावट देखने को मिल रही है, तो दूसरी तरफ चांदी में सोमवार सुबह उछाल देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 मार्च 2020 की चांदी की वायदा कीमत सोमवार सुबह 0.32 फीसद या 146 रुपये की तेजी के साथ 46373 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। वायदा के साथ ही वैश्विक स्तर पर चांदी के हाजिर भाव में भी बढ़त देखने को मिल रही है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, चांदी का हाजिर भाव सोमवार सुबह 0.70 फीसद या 0.12 डॉलर की बढ़त के साथ 17.86 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

Posted By: Pawan Jayaswal

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Source: jagran.com

Related posts