सूरज से हजार गुना बड़े सितारे में हो सकता है विस्फोट, आप भी देख सकेंगे ये अद्भुत नजारा

India oi-Shilpa Thakur |

Published: Saturday, February 15, 2020, 11:41 [IST]
नई दिल्ली। आकाशगंगा का सबसे चमलीका सितारा अब फीका होने लगा है। इस सितारे का नाम बीटलग्यूज है, जिसकी चमक धीरे-धीरे कम होती जा रही है। माना जा रहा है कि ओरियन तारामंडल का हिस्सा ये लाल रंग का तारा अब प्री-सुपरनोवा चरण की ओर आगे बढ़ता जा रहा है। सुपरनोवा एक ऐसा चरण है, जिससे सितारे में विस्फोट की संभावना है। सुपरनोवा को शक्तिशाली तारकीय विस्फोट भी कहा जाता है। जिसके कारण तारा हमेशा के लिए खत्म हो जाता है। स्लेट की रिपोर्ट के मुताबित, बीते कुछ महीनों से बीटलग्यूज की चमक खोती जा रही है, जिसके कारण अब वह सबसे चमकीले सितारों में 20वें स्थान पर आ गया है। इससे पहले वह 12वें स्थान पर था। बीटलग्यूज धरती से 642.5 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है। अगर बीटलग्यूज में विस्फोट होता है, तो धरती पर मौजूद लोग भी इसे देख पाएंगे। यानी ये इंसानों को दिखाई देने वाला पहला सबसे पास का सुपरनोवा हो सकता है। सीनेट की रिपोर्ट के मुताबित, विलनोवा विश्वविद्यालय के खगोलविद एडवर्ड गुइनान ने इससे संबंधित आंकड़े एकत्रित किए हैं। इन आंकड़ों की मानें तो बीटलग्यूज आने वाले 430 दिनों में अपनी रोशनी खो सकता है। अगर ऐसा होता है तो 21 फरवरी को ये सबसे कम रोशनी वाले स्तर पर पहुंच जाएगा। या फिर इसमें एक और हफ्ते का भी समय लग सकता है। हालांकि गुइनान और उनके सहकर्मियों को ये भी पता चला है कि सितारे की रोशनी जितनी कम होनी चाहिए, वह उससे भी कम रोशनी में दिखाई दे रहा है। गुइनान ने कहा, ‘तो कुछ काफी असामान्य होने वाला है।’ सूरज से हजार गुना बड़े बीटलग्यूज सितारे में अगर विस्फोट होता है, तो इसकी रोशनी इतनी अधिक होगी कि इसे दिन के समय भी देखा जा सकेगा। इसे रोशनी को लेकर देखने के लिए काफी उत्सुक होंगे। खासतौर पर ऑनलाइन माध्यम से लोग इसे देखना ज्यादा पसंद करेंगे। बता दें खगोलविद आने वाले हफ्तों में नजदीक से इस बात का पता लगाने की कोशिश करेंगे कि बीटलग्यूज में विस्फोट हो रहा है या फिर नहीं। CM योगी पर तंज कसते हुए डॉ कफील के समर्थन में उतरे ओवैसी, बोले- डॉक्टर नहीं, ‘ठोक देंगे’ वाले हैं खतरा
Source: OneIndia Hindi

Related posts