रनवे पर जीप लेकर आ गया शख्स, पायलट ने वक्त से पहले उड़ान भरकर बचाई कई जान

इस घटना के बावजूद विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर गया.

विमान को बचाने के लिए एअर इंडिया (Air India) के पायलट ने जल्दी टेकऑफ का फैसला किया, जिसमें विमान का फ्यूसलेज (निचला हिस्सा) थोड़ा क्षतिग्रस्त हो गया.

News18Hindi
Last Updated:
February 15, 2020, 3:30 PM IST

Share this:

नई दिल्ली. पुणे एयरपोर्ट (Pune Airport) पर आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल यहां एअर इंडिया (Air India) के एक विमान के टेकऑफ के दौरान रनवे पर एक व्यक्ति जीप लेकर आ गया. इस दौरान उसे बचाने के लिए पायलट ने जल्दी टेकऑफ का फैसला किया, जिसमें विमान का फ्यूसलेज (निचला हिस्सा) थोड़ा क्षतिग्रस्त हो गया.डीजीसीए के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना शनिवार सुबह हुई, जब राष्ट्रीय एयरलाइन के A321 विमान ने पुणे एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. हालांकि इस घटना के बावजूद विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर गया.डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के अधिकारी ने बताया, ‘120 नॉट्स स्पीड पर टेक-ऑफ रोल के दौरान चालक दल ने रनवे पर एक जीप में एक व्यक्ति को देखा. उसके साथ टक्कर से बचने के लिए विमान से जल्दी उड़ान भर ली. यह विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली पहुंच गया है.’अधिकारी ने कहा कि एअर इंडिया ने इस घटना के विश्लेषण के लिए कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) हटाने की सलाह दी गई है. इस घटना की प्रारंभिक जांच के बारे में डीजीसीए के एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘विमान को जांच के लिए सेवा से हटा दिया गया है. एअर इंडिया को पुणे एटीसी (हवाई यातायात नियंत्रण) के साथ समन्वय करने की सलाह दी गई है, ताकि रनवे पर किसी भी मार्किंग का पता लगाया जा सके.’इस घटना के बारे में पूछे जाने पर एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘श्रीनगर में AI 825 को संचालित करने के लिए A321 विमान का निरीक्षण किया गया था, जिसमें विमान के नीचले हिस्से में कुछ निश्चित निशान थे. यह विमान AI 852 पर पुणे से आया था.’प्रवक्ता ने कहा, ‘विमान को विस्तृत जांच के लिए वापस ले लिया गया है. CVR और SSFDR (सॉलिड स्टेट फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर) रीडआउट ले लिए जाएंगे और निष्कर्षों को उचित रूप से साझा किया जाएगा.’ये भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस-NCP को फिर दिया झटका, NPR शुरू करने को दी मंजूरीतमिलनाडु में ‘जाति की दीवार’ ढहने के बाद 400 दलितों ने कबूला इस्लाम!

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: February 15, 2020, 3:30 PM IST
Source: News18 News

Related posts