कोरोना वायरस की वजह से Hero MotoCorp पर पड़ा असर, घटा प्रोडक्शन

Publish Date:Sat, 15 Feb 2020 12:40 PM (IST)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की नंबर वन टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero Moto Corp ने बताया कि चीन में कोरोनावायरस (Covid-19) के मुद्दे के चलते भारत में कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए आने वाले कंपोनेंट्स की सप्लाई को प्रभावित किया है। इसकी वजह से फरवरी माह में हमारे पहले से प्लान किए गए प्रोडक्शन को करीब 10 फीसद तक प्रभावित करने की संभावना है। हालांकि इस माह के दौरान हमारे द्वारा डीलर्स को व्हीकल्स के होलसेल वितरण पर कोई असर नहीं पड़ा है। हीरो मोटो कॉर्प के प्रोडक्शन पर पड़ने पर किसी भी प्रकार का और कोई असर चीन की डेवलपिंग स्थिति पर निर्भर करेगा। फिलहाल हम इस स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं और नए ऑप्शन पर भी विचार विमर्श कर रहे हैं।
भारतीय बाजार में Hero Moto Corp के ये 5 टू-व्हीलर्स काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं।
Hero Destini 125

इंजन और पावर के मामले में Hero Destini 125 में 124.6cc का इंजन है जो कि 6750 Rpm पर 8.70 Bhp की पावर और 5 हजार Rpm पर 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Hero Splendor Plus
इंजन और पावर के मामले में Hero Splendor Plus में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 8 हजार Rpm पर 8.24 Bhp की पावर और 5 हजार Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Hero Glamour

इंजन और पावर के मामले में Hero Glamour में 124.7cc सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 11.5 Bhp की पावर और 6 हजार Rpm पर 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Hero Maestro Edge
इंजन और पावर के मामले में Hero Maestro Edge में 110.9cc का इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 8 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Hero Passion X Pro

इंजन और पावर के मामले में Hero Passion X Pro में 109.15cc का इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 9.38 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 
Posted By: Sajan Chauhan

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Source: jagran.com

Related posts