शताब्दी, राजधानी, दुरंतो और वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 28 जोड़ी ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • रेलवे ने लंबी दूरी की 28 जोड़ी ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है
  • इनमें शताब्दी, राजधानी, दुरंतो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं
  • दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस 9 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी
  • यात्रियों की कमी और कोरोना के बढ़ते मामले से रेलवे ने किया यह फैसला

नई दिल्ली
रेलवे ने यात्रियों की कमी और देश में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी के मद्देनजर लंबी दूरी की 28 जोड़ी ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है। इनमें शताब्दी, राजधानी, दुरंतो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। उत्तर रेलवे ने आज एक बयान में यह जानकारी दी। रद्द की गई ट्रेनों में 8 जोड़ी शताब्दी, दो जोड़ी दुरंतो, दो जोड़ी राजधानी और एक जोड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

रद्द की गई ट्रेनों में नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-कालका शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी स्पेशल और नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी स्पेशल शामिल हैं। इन्हें 9 मई से अगले आदेश तक रद्द किया गया है। इसी तरह नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी स्पेशल 10 मई से और नई दिल्ली-उना जनशताब्दी स्पेशल 9 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी।

जेफ बेजोस ने इस साल पहली बार बेचे ऐमजॉन के शेयर, जानिए क्या रही वजह

दुरंतो और वंदे भारत एक्सप्रेस भी रद्द
रेलवे ने बताया कि निजामुद्दीन-पुणे दुरंतो स्पेशल 10 मई से और सराय रोहिल्ला-जम्मू दुरंतो स्पेशल 9 मई से अगले आदेश तक कैंसल रहेगी। निजामुद्दीन-चेन्नई राजधानी स्पेशल 12 मई से और नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी स्पेशल 11 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी। दिल्ली-कटरा वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस 9 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दी गई है। कोरोना काल में रेग्युलर ट्रेनों का परिचालन बंद है लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।

मुनाफे में आई गौतम अडानी की यह कंपनी, मार्च तिमाही में कमाया 13.13 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट

मध्य रेलवे ने भी रद्द की 23 पैसेंजर ट्रेन
मध्य रेलवे ने भी 23 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें नागपुर-कोल्हापुर स्पेशल ट्रेन को 29 जून तक, सीएसएमटी-कोल्हापुर स्पेशल को 1 जुलाई तक और सीएसएमटी-पुणे स्पेशल को 30 जून तक कैंसल कर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 4,12,262 नए मामले दर्ज किए गए तथा 3,980 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई। संक्रमण के कुल मामले देश में 2,10,77,410 हो गए और मृतकों की संख्या 2,30,168 पर पहुंच गई।

Related posts