Gwalior News: रेमडेसिविर इंजेक्शन ले जा रहा मध्य प्रदेश सरकार का विमान ग्वालियर में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सेफ – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • रेमडेसिविर इंजेक्शन ले जा रहा मध्य प्रदेश सरकार का विमान ग्वालियर एयरपोर्ट पर फिसला
  • गुरुवार रात विमान के उतरते वक्त तकनीकी खराबी के कारण हुआ हादसा, पायलट और सह-पायलट चोटिल
  • मध्य प्रदेश सरकार ने मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन मुहैया कराने के लिए विमान को सेवा में लगाया था

ग्वालियर (मप्र)
रेमडेसिविर इंजेक्शन ले जा रहा मध्य प्रदेश सरकार का एक विमान ग्वालियर एयरपोर्ट पर गुरुवार रात उतरते वक्त तकनीकी खराबी के कारण फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान के पायलट और सह-पायलट को हादसे में मामूली चोटें आई हैं। वे दोनों सुरक्षित हैं और इंजेक्शन भी सुरक्षित हैं।

ग्वालियर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि हादसा ग्वालियर के महाराजपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ। उन्होंने कहा कि यह विमान उतरते वक्त रनवे से थोड़ा सा फिसल गया। सांघी ने बताया कि पायलटऔर सह पायलट को मामूली चोटें आई हैं। वे दोनों सुरक्षित हैं और इंजेक्शन भी सुरक्षित हैं।

इंजेक्शन मुहैया कराने में लगा है विमान
मध्य प्रदेश सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शनों की प्रदेश में चल रही कमी के चलते जल्द से जल्द कोविड-19 के मरीजों को यह इंजेक्शन मुहैया कराने के लिए इस विमान को सेवा में लगाया था।

Related posts