कोरोना से लड़ाई/ बिहार में 31 जुलाई तक लगा लॉकडाउन, अनलॉक टू में मिले कोरोना के 8865 मरीज – दैनिक भास्कर

बिहार में कोरोना का संक्रमण अनलॉक वन और अनलॉक टू में तेजी से फैलाजुलाई के 14 दिन में ही पूरे जून से अधिक रोगी मिले

दैनिक भास्कर

Jul 14, 2020, 03:05 PM IST

पटना. बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को 1432 पॉजिटिव मिले। संक्रमण रोकने के लिए बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में यह फैसला हुआ। संक्रमण रोकने के लिए पटना, भागलपुर, पूर्णिया, बक्सर, नवादा, कैमूर, मोतिहारी, मुंगेर, खगड़िया और किशनगंज में 9 व 10 जुलाई से ही लॉकडाउन लगा हुआ है।

लॉकडाउन के दौरान सड़क पर निकले युवकों को रोकते पुलिसकर्मी।

अनलॉक टू में बिहार में मिले 8865 मरीज
बिहार में कोरोना का संक्रमण अनलॉक वन और अनलॉक टू में तेजी से फैला है। अनलॉक टू के दौरान (1 जुलाई से 14 जुलाई तक) 8865 संक्रमित मिले। अनलॉक वन के एक माह में कोरोना के 6181 मरीज मिले थे। जुलाई के 14 दिन में ही पूरे जून से अधिक रोगी मिले। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। अनलॉक वन के दौरान 6024 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ्य हुए थे। वहीं, जुलाई के 14 दिन में 4820 मरीज ठीक हुए हैं। अनलॉक वन के दौरान 48 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं, 1 जुलाई से 14 जुलाई के दौरान 86 मरीजों की मौत हुई।

Related posts