लोकसभा चुनाव-2024:छत्तीसगढ़ में मोदी बोले- कांग्रेस के नेता सिर्फ तिजोरी भरते हैं; मायावती बोलीं- बसपा जीती तो वेस्ट यूपी को राज्य बनाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के सक्ती में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर निशाना लगाते हुए कहा कि 60 साल तक एक ही परिवार ने खुद या रिमोट से सरकार चलाई। इस दौरान कांग्रेस के नेता सिर्फ अपना तिजोरी भरने का काम किया। पीएम ने नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के बयान पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि, गरीब सेवा के प्रयासों पर यहां कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी का सिर फोड़ देंगे। जब तक मेरे देश की माताएं-बहनें बैठी हैं, कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता है। ये माताएं-बहनें मेरी रक्षा कवच हैं। पढ़ें पूरी खबर… उधर, बसपा सुप्रीमो मायावती ने मेरठ में चुनावी रैली में ऐलान किया कि राज्य में बसपा की सरकार बनी तो वेस्ट यूपी को अलग राज्य बनांएगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मेरठ में हाईकोर्ट बेंच लाने का पूरा प्रयास करेंगे। मायावती बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी के लिए जनसभा करने पहुंची। पढ़ें पूरी खबर…
देशभर में लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स सिलसिलेवार यहां पढ़ें…

Source: DainikBhaskar.com

Related posts