अखिलेंद्र मिश्रा ने की सलमान की तारीफ:फिल्म ‘वीरगति’ के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की थी, रात भर एक्सरसाइज करते थे

एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा ने सलमान खान स्टारर फिल्म ‘वीरगति’ का एक किस्सा सुनाया। इस फिल्म में अखिलेंद्र ने विलेन का किरदार निभाया था। उन्होंने कहा कि सलमान ने इस फिल्म के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सलमान की पहली एक्शन फिल्म थी। इस फिल्म में पहली बार सलमान खान ने अपना सिक्स पैक एब्स दिखाया था। राजश्री अनप्लग्ड को दिए एक इंटरव्यू में अखिलेंद्र मिश्रा ने कहा कि भले ही इंडस्ट्री ने इस फिल्म को फ्लॉप करार दिया। लेकिन इस फिल्म के लिए सलमान खान ने बहुत मेहनत की थी। वो हर शॉट से पहले रात भर एक्सरसाइज करते थे। क्लाइमेक्स के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि ‘वीरगति’ का क्लाइमेक्स शूट करने में कई दिन लगे थे। परफेक्ट शॉट देने के लिए सलमान खान रातभर वेटलिफ्टिंग किया करते थे। बहरहाल, ये एक्शन फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म उतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई थी। लेकिन, फिर भी ये फिल्म थिएटर्स में 100 दिनों तक चली थी। इस फिल्म में सलमान के साथ एक्ट्रेस दिव्या दत्ता, अतुल अग्निहोत्री, हिमानी शिवपुरी, फरीदा जलाल, पूजा डडवाल, सुदेश बेरी और सुधीर पांडे सहित कई मंझे हुए एक्टर्स नजर आए थे। उन दिनों फिल्म के सभी एक्टर्स की खूब तारीफ हुई थी। ये फिल्म 1995 में रिलीज की गई थी। ‘वीरगति’ का डायरेक्शन के के सिंह ने किया था। वहीं इस फिल्म के प्रोड्यूसर बाबूभाई लतीवाला थे। 23 अक्टूबर 2023 को दिल का दौरा पड़ने से बाबूभाई लतीवाला का निधन हुआ था। अखिलेंद्र मिश्रा को पहली बार सीरियल ‘उड़ान’ में देखा गया था, लेकिन उन्हें पहचान 90 के दशक के फेमस फैंटेसी शो ‘चंद्रकांता’ से मिली। इसके बाद वो एक के बाद एक सीरियल्स में काम करते गए। कभी रावण बने तो कभी ‘महाभारत’ में ‘कंस’। अखिलेंद्र मिश्रा ने सुधीर मिश्रा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘धारावी’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts