‘अनुपमा’ फेम वकार शेख ने ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी:कहा- मैं अपने काम को ईमानदारी से निभाता हूं, नेगेटिव कमेंट का कोई असर नहीं पड़ता

इन दिनों एक्टर वकार शेख सीरियल ‘अनुपमा’ में नजर आ रहे हैं। अनुज (गौरव खन्ना), अनुपमा (रुपाली गांगुली), और यशदीप (वकार शेख) के बीच चल रहे अपने ट्रैक को लेकर सुर्खियों में रहता है। हालांकि, सच्चाई ये भी है की पिछले कुछ महीनों में शो की टीआरपी में गिरावट भी देखने को मिली। शो के फैंस सोशल मीडिया पर वकार शेख को काफी ट्रोल कर रहे हैं। फैंस थोड़े निराश हैं क्योंकि अनुज और अनुपमा अब अलग हो गए हैं। वकार की मानें तो वो शुरू से ही फैंस के इस रिएक्शन के लिए तैयार थे। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, वकार ने कहा, ‘मैं इससे पहले भी ट्रायंगल लव स्टोरी का हिस्सा रह चुका हूं। 90 के दशक में मैंने सीरियल ‘हीना’ किया था। शुरुआत में लीड एक्ट्रेस के अपोजिट कोई और एक्टर थे। एक साल बाद, मेकर्स ने स्टोरी लाइन में बदलाव लाया। मेरा किरदार हीना के अपोजिट बन गया था। उसके बाद भी शो 4 साल तक सुपरहिट रहा। ऐसा नहीं है कि अगर आप किसी पॉपुलर शो में बीच में एंट्री लें तो, ऑडियंस पसंद नहीं करेगी। लेकिन वक्त के साथ-साथ, वो आपको भी एक्सेप्ट कर लेते हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर एक्टर कहते हैं, ‘अच्छी बात ये है कि मैं ट्रोलिंग को बिल्कुल सीरियस नहीं लेता। मैं इस प्लेटफार्म पर एक्टिव हूं। काफी एन्जॉय भी करता हूं। लेकिन नेगेटिव कमेंट का मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता। मैं अपने काम को ईमानदारी से निभाता हूं। मैं इस इंडस्ट्री में तकरीबन 30 सालों से हूं। मुझे यकीन है कि जो ऑडियंस मुझसे आज नफरत कर रही है, वही कल मुझसे प्यार भी करेगी। शो की गिरती टीआरपी पर भी एक्टर ने अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘हमारा शो आज भी नंबर 1 शो है। इसका मतलब है कि मेकर्स और एक्टर्स अच्छा काम कर रहे हैं। किसी भी शो मेकर्स के लिए टीआरपी बहुत मायने रखती है। हालांकि, बतौर एक्टर हम सिर्फ और सिर्फ अपना 100 प्रतिशत दे सकते हैं। बता दें, वकार ‘चंद्रकांता’, ‘सरस्वतीचंद्र’, ‘सावधान इंडिया’, ‘सारा आकाश’, ‘जन्नत’ जैसे कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts