फराह खान ने स्टार्स की डिमांड पर की बात:बोलीं- ‘चार वैनिटी वैन की मांग करते हैं, डिमांड पूरी न होने तक शूटिंग शुरू नहीं करते’

फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टार्स की डिमांड के बारे में बात की है। अपने यूट्यूब ब्लॉग में उन्होंने कहा कि कई स्टार्स ऐसे हैं जो जब तक उनकी डिमांड पूरी न हो जाए, वो फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं करते हैं। स्टार्स को चाहिए चार वैनिटी वैन: फराह खान फराह ने कहा, ‘आजकल स्टार्स एक नहीं चार-चार वैनिटी वैन की डिमांड करते हैं। जब तक वैनिटी वैन आकर खड़ी न हो जाए, वो शूटिंग नहीं करते हैं। उन्हें एक वैनिटी जिम के लिए, एक स्टाफ के लिए, एक खुद के लिए और वैनिटी फूड ट्रक के तौर पर चाहिए होती है।’ फराह ने आगे कहा, ‘पहले हीरोइन पेड़ के पीछे कपड़े बदल लिया करती थीं। हम उनके लिए टॉवेल पकड़कर खड़े रहते थे। मैंने ये खूब किया है। जब आप आउटडोर शूट्स पर जाओ फिर चाहे वो स्विटजरलैंड में क्यों न हो, एक्ट्रेसेस पहले बस के पीछे कपड़े बदला करती थीं और हम उनके लिए बेडशीट से घेरा बनाकर खड़े रहते थे। अब तो वैनिटी वैन के बिना स्टार्स कोई भी काम नहीं करते हैं।’ फराह डायरेक्ट कर चुकीं चार फिल्में फराह खान ने बीते तीन दशक में 80 से ज्यादा फिल्मों में कोरियोग्राफी की है। 6 फिल्मफेयर और एक नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर चुकीं फराह ने अपने करियर में 4 फिल्में डायरेक्ट भी की हैं। इसमें से तीन फिल्में हिट रहीं। फिल्म ‘मैं हूं ना’ (2004) से डायरेक्शन से की शुरुआत करने वाली फराह ने ‘ओम शांति ओम’ (2007), ‘तीस मार खां’ (2010) और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ (2014) जैसी फिल्में डायरेक्‍ट की हैं। ‘मैं हूं ना’ के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। साल 2012 में रिलीज हुई ‘शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी’ के जरिए उन्होंने बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts