लोकसभा चुनाव-2024:बंगाल से BJP उम्मीदवार प्रमाणिक का आरोप- कूच बिहार के बूथ पर TMC के 100 गुंडे आए, हिंसा-तोड़फोड़ की

देश के 21 राज्यों में 102 सीटों पर पहले फेज की वोटिंग खत्म हो गई। केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल के कूच बिहार से उम्मीदवार निशीथ प्रमाणिक ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं पर एक बूथ पर हिंसा और तोड़फोड़ का आरोप लगाया। प्रमाणिक ने बताया कि मुझे सूचना मिली कि एक बूथ पर 100 से ज्यादा बाइक पर TMC के गुंडे आए और तोड़फोड़ की। लोगों पर भी हमला किया। जब इतने लोग आए तो सुरक्षाबल क्या कर रहे थे? प्रमाणिक ने कहा कि TMC बंगाल को संदेशखाली बनाना चाहती है। TMC कितनी मेहनत कर रही है, ये मायने नहीं रखता। वे नहीं जीत रहे। TMC बिना हिंसा के नहीं रह सकती। वहीं, वर्धा की जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से पहले ये धारणा बन गई थी कि देश में कुछ अच्छा हो ही नहीं सकता। सिर्फ निराशा थी। गांवों को लगता था कि यहां बिजली, पानी, सड़क आ ही नहीं सकती। गरीब को लगता था कि कितनी पीढ़ियां बीत जाएं, गरीबी से मुक्ति नहीं मिलेगी। किसान को लगता था कि बदहाली शायद उसकी नियति है। कितनी भी मेहनत कर लूं, भाग्य नहीं बदलेगा। महिलाओं को लगता था कि उनकी तकलीफें कोई नहीं समझेगा। जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको गरीब के इस बेटे ने पूजा है। देशभर में लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स सिलसिलेवार यहां पढ़ें…

Source: DainikBhaskar.com

Related posts