ED का आरोप- केजरीवाल जानबूझकर आम, मिठाई खा रहे:ताकि ब्लड शुगर बढ़े और जमानत मिल जाए; दिल्ली सीएम 1 अप्रैल से तिहाड़ में हैं

अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली के कोर्ट में सुनवाई हो रही है। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दावा किया कि केजरीवाल को टाइप-2 टाइबिटीज है, लेकिन वह जेल में आलू पूड़ी, आम, मीठा खा रहे हैं और शक्कर वाली चाय पी रहे हैं। वे ऐसा जानबूझकर रहे हैं, ताकि उनकी ब्लड शुगर बढ़ जाए और इस आधार पर उन्हें जमानत मिल जाए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले मामले में 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद हैं। केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को घर से गिरफ्तार किया था। ED ने तिहाड़ से केजरीवाल की डाइट के बारे में जानकारी मांगी थी
ED के वकील जोहेब हुसैन स्पेशल जज कावेरी बावेजा का सामने ये जानकारी रखी। केजरीवाल की तरफ से पेश रेग्युलर चेकअप याचिका के जवाब में हुसैन ने कहा कि ये जानकारी तब पता चली, जब एजेंसी ने तिहाड़ जेल को लिखकर केजरीवाल के खाने और दवाओं के बारे में जानकारी मांगी।

हुसैन के मुताबिक, हमने डाइट चार्ट अदालत के सामने रख दिया गया है। इस चार्ट में आम और मिठाई थीं। केजरीवाल ने खासकर मिठाइयों का सेवन किया था, जिन्हें खाने की किसी भी डायबिटिक को अनुमति नहीं होती। वहीं, केजरीवाल के वकील विवेक जैन ने ईडी के दावों पर आपत्ति जताई और कहा कि जांच एजेंसी सिर्फ मीडिया के लिए ये आरोप लगा रही है। केजरीवाल के वकील बोले- नए सिरे से एप्लीकेशन दायर करेंगे
असल में केजरीवाल ने कोर्ट से इस बात की अनुमति मांगी थी कि उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर से कंसल्ट करने दिया जाए, क्योंकि उनका ब्लड शुगर लेवल ऊपर-नीचे (fluctuate) होता है। ED के जवाब के बाद केजरीवाल के वकील विवेक जैन ने कहा कि हम अपनी मौजूदा एप्लीकेशन वापस ले रहे हैं। इसे नए सिरे से दायर करेंगे। खबर अपडेट हो रही है…

Source: DainikBhaskar.com

Related posts