गया में PM मोदी की सभा:बोले- आरजेडी-कांग्रेस ने दलित-पिछड़ों को सिर्फ छला, 25 करोड़ लोगों को हमने गरीबी से बाहर निकाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिन में तीसरी बार बिहार आएं हैं। गया में पीएम ने कहा कि दो दिन पहले बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया है। ऐसा पहली बार है जब किसी के घोषणा पत्र को गारंटी कार्ड बोला जा रहा है। क्योंकि 10 वर्षों में सबने देखा है, मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी। गया के बाद पूर्णिया में भी पीएम मोदी की चुनावी सभा है। आगे कहा कि आरजेडी और कांग्रेस ने दलित-पिछड़ों को सिर्फ छला है। उनके नाम पर अपना स्वार्थ साधा है। 25 करोड़ लोगों को हमने गरीबी से बाहर निकाला। गया में मंच पर पशुपति पारस, एनडीए प्रत्याशी जीतनराम मांझी, उनके बेटे और मंत्री संतोष सुमन, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह, हरि मांझी मौजूद हैं। पीएम मोदी इसके पहले 4 अप्रैल को जमुई और 7 अप्रैल को नवादा में जनसभा कर चुके हैं। पीएम पूर्णिया 10 साल बाद चुनावी सभा लेने आ रहे हैं। इसके पहले के दो दौरे में प्रधानमंत्री के निशाने पर लालू परिवार रहा है। उन्होंने जमुई में लालू के जंगलराज, भ्रष्टाचार और इंडी अलायंस को लेकर सवाल उठाए थे। वहीं नवादा में 30 मिनट की स्पीच में प्रधानमंत्री ने इंडी गठबंधन, राम मंदिर, टुकड़े-टुकड़े गैंग, जंगलराज और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर बात की थी। गया में हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी एनडीए के कैंडिडेट हैं। वहीं इंडी गठबंधन की ओर से राजद की टिकट पर कुमार सर्वजीत मैदान में हैं।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts