विधु विनोद चोपड़ा ने 12th फेल की सिल्वर जुबली मनाई:बच्चों को बांटी टी-शर्ट; हार नहीं मानूंगा का पाठ सिखाया

12th फेल के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की एक वीडियो सामने आई है। विधु विनोद चोपड़ा एक छोटे से गांव पहुंचे और बच्चों के साथ फिल्म 12th फेल की सक्सेस का जश्न मनाते दिखे। 12th फेल अपना सिल्वर जुबली वीक मना रही है। विधु विनोद चोपड़ा को लगभग 160 बच्चों के साथ बातचीत करते देखा गया। उन्होंने बच्चों को अपनी फिल्म का फेमस डायलॉग ‘हार नहीं मानूंगा’ सिखाया, ताकि वो खुद पर विश्वास करें और कभी हार न मानें। विधु विनोद चोपड़ा ने कहा- मैं हाल ही में एक गांव के छोटे से स्कूल में गया, जहां लगभग 160 बच्चे थे। वहां जाना और उनके साथ बातचीत करना मेरे दिन का बेस्ट पार्ट था। वो मासूम चेहरे दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने की उम्मीद से भरे हुए थे। उनके साथ एक शाम बिताना मेरे लिए सम्मान की बात थी। मैंने उन्हें ‘हार नहीं मानूंगा’ लिखी हुई कुछ टी-शर्ट्स भी बांटी, जिसके बाद उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई। उन्हें इस तरह खुश देखना मेरे लिए सबसे बेहतर था। विधु विनोद चोपड़ा, परिंदा, 1942 ए लव स्टोरी, मिशन कश्मीर, मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, 3 इडियट्स, पीके, संजू जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस करने के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों वो फिल्म ‘12th फेल’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें बहुत सराहना मिली। हाल ही में आयोजित फिल्मफेयर 2024 में ‘12th फेल’ को भी अवॉर्ड मिला। 12th फेल में विक्रांत मैसी बतौर लीड एक्टर और मेधा शंकर बतौर एक्ट्रेस नजर आईं। फिल्म में विक्रांत मैसी को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए खूब प्रशंसा मिली। ये भी पढ़ें खुद के पास मारुति थी, बच्चन को रोल्स रॉयस दी:अलग फिल्में बनाईं तो इंडस्ट्री ने पागल कहा; आडवाणी तक से उलझे विधु विनोद चोपड़ा

Source: DainikBhaskar.com

Related posts