भास्कर अपडेट्स:यूपी के मुजफ्फरनगर में दो मंजिल मकान गिरने से एक की मौतम, SDRF-NDRF रेस्क्यू में जुटीं

यूपी के मुजफ्फरनगर में रविवार (14 अप्रैल) को दो मंजिल ढह गया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। 12 लोगों को मलबे से निकाला गया है। SDRF-NDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर मौजूद हैं। पूरी खबर पढ़ें आज की अन्य बड़ी खबरें…
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में फूड पॉइजनिंग से 1 की मौत, 75 लोग अस्पताल में भर्ती महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के माजरी कोलियरी में फूड पॉइजनिंग से गुरुफेम यादव नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। 75 लोगों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक, 13 अप्रैल की शाम करीब 400 लोगों ने इलाके में मौजूद मंदिर से मिला प्रसाद खाया था। इसके बाद लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई थी। दिल्ली में महिला की हत्या, पानी भरने के विवाद में 15 साल की लड़की ने चाकू घोंपा दिल्ली में पानी भरने के विवाद में महिला की हत्या कर दी गई। रविवार (14 अप्रैल) को शाहदरा के फर्श बाजार में 15 साल की बच्ची ने चाकू से 35 साल की महिला का मर्डर कर दिया। पुलिस ने नाबालिग लड़की को हिरासत में लिया है। वहीं, घटना सामने आने के बाद दिल्ली सरकार की मंत्री आतिषी मार्लेना ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 29 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SASB) ने रविवार (14 अप्रैल) को घोषणा की है कि 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होगी। यह यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी। बोर्ड ने कहा कि 52 दिनों तक चलने वाली यात्रा के लिए अग्रिम पंजीकरण 15 अप्रैल को खोला जाएगा। अमेरिका के शिकागो में मास शूटिंग; 7 साल की बच्ची की मौत, 7 लोग घायल अमेरिका के शिकागो में मास शूटिंग हुई है। हमले में 7 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी लोग एक पारिवारिक समारोह के लिए इकट्ठा हुए थे, तभी वहां फायरिंग होने लगी। पुलिस ने आशंका जताई है कि हमला 2 लोगों ने किया था। इस दौरान 18 बुलेट फायर की गईं। मामले को गैंग से जुड़ी घटना मानकर जांच की जा रही है। गुजरात में 35 IPS अफसरों का ट्रांसफर और प्रमोशन, बदले गए सूरत-वडोदरा के पुलिस कमिश्नर लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले गुजरात सरकार ने 35 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर और प्रमोशन किया है। सूरत और वडोदरा के पुलिस कमिश्नर बदले गए हैं। वडोदरा के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत अब सूरत के पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं। उनकी जगह गांधीनगर के एडिशनर पुलिस कमिश्नर (प्रशासन) नरशिमा कोमार को वडोदरा भेजा गया है। IPS मनोज अग्रवाल, के एल एन राव, जी एस मलिक और हसमुख पटेल को ADG से डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) बनाया गया है। गुजरात सरकार ने कुल 20 IPS अफसर को प्रमोट किया है। DRDO ने राजस्थान में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का परीक्षण किया; फाइनल यूजर ट्रेल्स के लिए तैयार है मिसाइल डीआरडीओ ने 13 अप्रैल को राजस्थान के PFFR में मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल वैपन डेवलपमेंट सिस्टम का परीक्षण किया। इस दौरान मिसाइल प्रदर्शन और वारहेड परफॉर्मेंस सटीक रहा। अब इसे सेना की आर्मरी (शस्त्रागार) में शामिल करने का रास्ता साफ हो गया है। इस मिसाइल में लॉन्चर, टारगेट डिवाइस और फायर कंट्रोल यूनिट शामिल है। जम्मू-कश्मीर के डोडा में कार सवार 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत, 4 घायल जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के फागसू इलाके में शनिवार शाम एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई। 4 लोग घायल हैं। हादसा तब हुआ जब कार ठाठरी से फागसू की ओर जा रही थी। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, 4 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सलमान खान के घर के बाहर बाइक सवारों ने फायरिंग की, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी थी धमकी सलमान खान के घर के बाहर रविवार सुबह 5 बजे फायरिंग की गई। सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 2 बाइक सवारों ने 3 राउंड फायर किए। घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच के लिए पहुंच गई है।सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी। पूरी खबर पढ़ें… ईरान ने इजराइल पर 200 मिसाइल और ड्रोन दागे, तन्याहू ने वॉर कैबिनेट की बैठक बुलाई ईरान की सेना ने इजराइल पर करीब 200 ड्रोन और मिसाइल से अटैक शुरू कर दिया है। इजराइली मिलिट्री ने शनिवार देर रात इस हमले की जानकारी दी। अमेरिकी सेना ने कुछ ड्रोन को मार गिराया है। वहीं, इजराइल के आयरन डोम ने ईरान की तरफ से दागी गईं मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया। पूरी खबर पढ़ें…

Source: DainikBhaskar.com

Related posts