हिमाचल समेत 7 राज्यों में ओले गिरने का अलर्ट:MP-छत्तीसगढ़ में आज तेज बारिश का अनुमान; दिल्ली में तापमान 39°C पहुंचा

देश में गर्मी के मौसम के बीच बारिश, आंधी-तूफान और ओले गिरने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार (12 अप्रैल) को मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, असम, मेघालय, कर्नाटक और तमिलनाडु के कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में आज ओले गिर सकते हैं। शुक्रवार को मध्य प्रदेश के 4 जिलों में ओले गिरे। यहां आज 13 जिलों में ओले गिरने का अलर्ट है। वेदर एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में बारिश होगी। यहां 30-50 किमी प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं भी चल सकती हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और अंडमान-निकोबार में भी बरसात की संभावना है। वहीं, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में हल्की बर्फबारी की आशंका है। उधर, राजधानी दिल्ली में तेज गर्मी का असर भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली में शुक्रवार को तापमान 39.4°C रिकॉर्ड किया गया। हालांकि रीजनल वेदर फोरकास्टिंग सेंटर के कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस बनने के कारण आने वाले दो दिनों में तापमान में 5-6 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी। मौसम के बदलने की वजह आगे कैसा रहेगा मौसम? राज्यों में मौसम का हाल… मध्य प्रदेश: आधे राज्य में बारिश के साथ आंधी चलेगी, 13 जिलों में ओले भी गिरने का अनुमान राज्य में 6 दिन से आंधी-बारिश और ओले गिरने का दौर जारी है। प्रदेश के 27 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अनुमान है। नर्मदापुरम-छिंदवाड़ा समेत 13 जिलों में ओले गिर सकते हैं। इससे पहले शुक्रवार को इंदौर, उज्जैन, सीहोर और देवास में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। राजधानी भोपाल में भी शुक्रवार को बारिश हुई। इस दौरान अप्रैल की बारिश के सभी रिकॉर्ड टूट गए। मौसम विभाग ने बताया कि 150 साल में पहली बार ऐसा हुआ जब​ अप्रैल में दो इंच से अधिक बारिश हुई। सिर्फ 12 दिन में यह आंकड़ा पार हो गया। पूरी खबर पढ़ें… उत्तर प्रदेश: 46 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, 40KM की रफ्तार से हवाएं चलेंगी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 4 जिलों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज 46 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें 23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। अप्रैल में यह पहली बार है जब बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले 48 घंटों में औसत 40 मिमी. तक बारिश हो सकती है। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणा: 8 जिलों में बारिश की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी; 40 KM स्पीड से चलेंगी हवाएं हरियाणा में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 8 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में बारिश का दौर 16 अप्रैल तक जारी रहेगा। मौसम विभाग की ओर से किसानों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने किसानों से कहा कि सूखी हुई फसलों को जल्द कटाई कर सुरक्षित कर लें। पूरी खबर पढ़ें… छत्तीसगढ़: 9 जिलों में बारिश की चेतावनी, रायपुर में तापमान 30 डिग्री, यह सामान्य से 9 डिग्री कम छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें सरगुजा, जशपुर, कोरिया, पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा शामिल हैं। वहीं दुर्ग संभाग के कबीरधाम जिले में एक दो जगहों पर बारिश के आसार हैं। रायपुर में दिन का तापमान 30.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 9 डिग्री कम है। पूरी खबर पढ़ें… झारखंड: प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना, 14 जिलों में बादल छाएंगे; 35 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान झारखंड में आज मौसम सामान्य रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने भी किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है, हालांकि कछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कई हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। तापमान अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ें… राजस्थान: 13 जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, किसानों के लिए भी चेतावनी जारी
राजस्थान में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार 13 अप्रैल को एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम पश्चिमी राजस्थान में एक्टिव होगा। इस सिस्टम के प्रभाव से जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जालोर, नागौर, जोधपुर और बाड़मेर के अलावा पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर जिले में तेज अधंड़ चल सकता है। इसे देखते हुए किसानों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। बिहार: 3 दिन तक हीटवेव से राहत मिलेगी, 5 जिलों में आज बारिश के आसार
पटना सहित दक्षिण बिहार के जिलों में एक-दो स्थानों पर आज शनिवार को बादल छाए रहेंगे। वहीं, उत्तर बिहार के एक-दो स्थानों पर धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने शनिवार को मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, सहरसा और अररिया में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। अगले दो-तीन दिनों तक हीट वेव की संभावना नहीं है।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts