मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए नई याचिका दायर की:कहा- लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करना चाहता हूं; कोर्ट ने CBI-ED से जवाब मांगा

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए नई याचिका दायर की है। याचिका में इस बार उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रचार करने का हवाला दिया है। स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने मनीष की याचिका पर सुनवाई करते हुए CBI और ED को नोटिस जारी किया है। मामले में अगली सुनवाई 20 अप्रैल को होगी। मनीष शराब नीति घोटाला केस में तिहाड़ में बंद हैं। सिसोदिया को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। वहीं, ED ने 9 मार्च 2023 को CBI की FIR से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। 28 फरवरी 2023 को सिसोदिया ने दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। ED-CBI के दोनों मामलों में सिसोदिया की जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है। मार्च 2024 में सिसोदिया ने ट्रायल कोर्ट में दोबारा जमानत अर्जी लगाई है, जिस पर सुनवाई बाकी है। शराब नीति घोटाला केस- केजरीवाल और के. कविता भी हिरासत में
दिल्ली शराब नीति घोटाला केस में अब तक 16 हाई प्रोफाइल लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसी केस में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और BRS नेता के. कविता भी न्यायिक हिरासत में हैं। ये खबरें भी पढ़ें… मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं:सुप्रीम कोर्ट ने कहा- शराब घोटाले में 338 करोड़ का लेन-देन हुआ; एजेंसियां 8 महीने में जांच पूरी करें सुप्रीम कोर्ट ने 247 दिन से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया। AAP नेता सिसोदिया पर दिल्ली शराब नीति में भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। उन्हें 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। पूरी खबर पढ़ें… आप नेता मनीष सिसोदिया बोले- जल्दी ही बाहर मिलेंगे:जमानत पर सुनवाई से एक दिन पहले चिट्ठी सामने आई, कहा- लव यू ऑल दिल्ली शराब नीति केस में 26 फरवरी 2023 से जेल में बंद पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ से अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के लोगों को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने कहा- जल्द ही बाहर मिलेंगे। शिक्षा क्रांति जिंदाबाद, लव यू ऑल। पूरी खबर पढ़ें… शराब नीति केस में CBI ने के.कविता की रिमांड मांगी:कल तिहाड़ से गिरफ्तारी हुई थी, केजरीवाल भी इसी मामले में जेल में​​​​​​​ दिल्ली शराब नीति केस से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में पूर्व CM केसीआर की बेटी के. कविता को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है। जहां CBI ने कविता से पूछताछ करने के लिए 5 दिन की रिमांड मांगी है। CBI का कहना है कि शराब नीति से जुड़ी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए कविता का सबूतों से सामना कराने की जरूरत है। उन्होंने AAP को रिश्वत के भुगतान के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पूरी खबर पढ़ें…

Source: DainikBhaskar.com

Related posts