भास्कर अपडेट्स:दिल्ली जल बोर्ड केस में पहली चार्जशीट; ED ने कहा- ठेका देने में भ्रष्टाचार हुआ, AAP के इलेक्शन फंड में गई रकम

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को दिल्ली जल बोर्ड केस में पहली चार्जशीट दाखिल की है। इसमें एक कंपनी और 4 लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि दिल्ली जल बोर्ड ने ठेका देने में भ्रष्टाचार किया। घूस की रकम आम आदमी पार्टी को इलेक्शन फंड के तौर पर दी गई। दिल्ली जल बोर्ड केस में यह ED की पहली चार्जशीट है। इसे दिल्ली की स्पेशल प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (PMLA) कोर्ट में पेश किया गया। चार्जशीट में जल बोर्ड के पूर्व इंजीनियर जगदीश कुमार अरोड़ा, कॉन्ट्रेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल, NBCC इंडिया लिमिटेड कंपनी के पूर्व जनरल मैनेजर डीके मित्तल, NKG इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और तेजिंदर सिंह को आरोपी बनाया गया है। आज की अन्य प्रमुख खबरें… बीजेपी में शामिल हुई पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल चाकुरकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल चाकुरकर ने शनिवार (30 मार्च) को बीजेपी ज्वाइन कर ली। उन्होंने मुंबई में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में की सदस्यता ग्रहण की। आम आदमी पार्टी के मंत्री कैलाश गहलोत को ED ने समन भेजा; शराब नीति केस में पूछताछ के लिए बुलाया प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत को शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गहलोत (49) केजरीवाल सरकार में परिवहन, गृह और कानून मंत्री हैं। नगालैंड में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगा ENPO, 6 जिलों को मिलाकर अलग राज्य की मांग नगालैंड के ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ENPO) ने ऐलान किया है कि जब तक केंद्र सरकार राज्य के 6 जिलों को मिलाकर अलग राज्य नहीं बनाती, तब तक वे लोकसभा चुनाव में भाग नहीं लेंगे। गुरुवार को राज्य के 20 विधायकों और कई अन्य संस्थाओं के लोगों के साथ बैठक करने के बाद ENPO नेताओं ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वे 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव का बहिष्कार करेंगे। CPI को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस, पुराना PAN कार्ड इस्तेमाल करने का आरोप कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) के महासचिव डी राजा ने बताया कि पार्टी को कुछ समय पहले इनकम टैक्स विभाग का नोटिस मिला है। इसमें कहा गया है कि CPI की कुछ स्टेट यूनिट्स ने पुराने PAN कार्ड का इस्तेमाल किया है। डी राजा ने यह भी बताया कि पार्टी को पैसों को लेकर IT का कोई नोटिस नहीं मिला है।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts