फराह की डिलीवरी के वक्त शाहरुख मिलने आए थे:हॉस्पिटल में मच गई भगदड़; मरीज ड्रिप लेकर भागने लगे

फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान की डिलीवरी के वक्त शाहरुख खान उनसे मिलने आए थे। फराह हॉस्पिटल में 35 मरीजों के साथ लेटी हुई थीं। शाहरुख जब उनसे मिलने पहुंचे तो वहां भगदड़ जैसे हालात हो गए। वहां मौजूद हर शख्स शाहरुख को देख कर उत्साहित हो रहा था। लोग अपनी ड्रिप के साथ ही बाहर निकल आ रहे थे। बता दें फराह खान 2008 में एक साथ तीनों बच्चों की मां बनी थीं। उन्होंने तीनों बच्चों को IVF तकनीक की मदद से जन्म दिया था। शाहरुख को देख भगदड़ होने लगी
नोवा IVF इनफर्टिलिटी यूट्यूब चैनल से बात करते हुए फराह खान ने अपनी प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के वक्त की यादें शेयर कीं। इसी कड़ी में उन्होंने शाहरुख खान का जिक्र किया। फराह ने कहा- मेरे डिलीवरी वाले दिन शाहरुख मुझसे मिलने हॉस्पिटल आए। मैं जिस रूम में एडमिट थी, उसमें पहले से 35 महिलाएं थीं। सबके हाथ में ड्रिप लगी थी। शाहरुख को देख कर वे पागल हो रही थीं। उन्हें देखने के लिए ड्रिप में ही आगे बढ़ने लगीं। शाहरुख ने मुश्किल वक्त में ढांढस बढ़ाया था
फराह ने कहा कि शाहरुख वो शख्स थे, जिन्होंने खराब वक्त में उनका सबसे ज्यादा सपोर्ट किया। ओम शांति ओम की शूटिंग के वक्त फराह कंसीव करना चाहती थीं। फराह ने कहा- ओम शांति ओम की शूटिंग के वक्त डॉक्टर ने मुझसे कहा कि मैं इस बार भी प्रेग्नेंट नहीं हो सकी। यह बात सुनकर मैं बहुत ज्यादा रोई। शाहरुख को समझ में आ गया कि कुछ न कुछ गड़बड़ है। उन्होंने मुझे अपने वैनिटी वैन में बुलाया और काफी समझाया। उन्होंने मुझे रेस्ट करने की भी सलाह दी। शाहरुख की तीन फिल्मों का डायरेक्शन कर चुकी हैं फराह
फराह खान की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म मैं हूं ना में शाहरुख ही लीड कास्ट थे। इस फिल्म ने फराह को डायरेक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया। इससे पहले उनकी पहचान सिर्फ एक डांस कोरियोग्राफर के तौर पर होती थी। 2008 में फराह ने ओम शांति ओम का डायरेक्शन किया जो और ज्यादा सक्सेसफुल रही। इस फिल्म के जरिए शाहरुख और फराह ने इंडस्ट्री के लगभग सारे बड़े सितारों को एक छत के नीचे खड़ा कर दिया था। फराह ने शाहरुख की एक और फिल्म हैपी न्यू ईयर का भी डायरेक्शन किया था। यह फिल्म कॉमर्शियली सक्सेसफुल रही थी।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts