BJP कैंडिडेट कंगना रनोट पर कांग्रेस नेता का तंज:विक्रमादित्य बोले- क्या काम कराने मुंबई जाएंगे मंडी वाले; 2023 में बाढ़ आई तब कहां थीं

हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री (PWD) मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंडी लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी कंगना रनोट पर तंज कसा है। विक्रमादित्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पंजाब के गुरदासपुर से BJP सांसद एवं सेलिब्रिटी सनी देओल का वह ऑथराइजेशन लेटर शेयर किया, जिसमें सनी ने 5 साल पहले सांसद बनने पर गुरप्रीत सिंह को हलके में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया था। सनी देओल के इस पत्र को शेयर कर विक्रमादित्य सिंह ने लिखा कि ‘ऐसे हालात मंडी में न हों, यही प्रभु श्री राम से कामना करता हूं। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सनी देओल जब गुरदासपुर से MP चुने गए थे तो उन्होंने गुरप्रीत सिंह को हलके में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया, ताकि जनता की समस्याएं सुन सकें और विभिन्न मीटिंग मेंदेओल के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हो सकें। यही शंका कंगना के मामले में विक्रमादित्य सिंह ने भी जाहिर की। आपदा में जब जरूरत थी, तब कहां थी कंगना : विक्रमादित्य
विक्रमादित्य सिंह ने कंगना के चुनाव लड़ने पर सवाल उठाते हुए कहा- मंडी के लोगों को आपदा में जब उनकी जरूरत थी, तब वह कहां थीं। उन्होंने कहा कि कंगना फिल्मी करियर छोड़ने वाली नहीं, ऐसे में जनता की सेवा कैसे करेंगी। क्या मंडी की जनता को हर काम कराने के लिए मुंबई जाना पड़ेगा, क्या लोगों के पास इतना किराया होगा, वह काम कराने के लिए मुंबई जा पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह स्थिति कंगना को चुनाव से पहले जनता के सामने स्पष्ट करनी चाहिए। बता दें कि मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनोट मूल रूप से मंडी जिले के ही भाम्बला की रहने वाली हैं। BJP ने उन्हें मंडी सीट से मैदान में उतारा है।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts