Gujarat Chunav: गुजरात में पहले चरण का मतदान खत्म, कहां कितनी वोटिंग हुई, बड़े चेहरों की सीट पर क्या हुआ? – अमर उजाला

गुजरात विधानसभा चुनाव
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

गुजरात में आज 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान हुआ। भाजपा, कांग्रेस, आप समेत अन्य राजनीतिक दलों के कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है। अब आठ दिसंबर को इसके नतीजे घोषित होंगे। 

 

पहले चरण में कुल 60% से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अभी ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं। चुनाव आयोग की तरफ से देर शाम आंकड़े अपडेट किए जाएंगे। पिछली बार पहले चरण में कुल 67.23% लोगों ने वोट डाला था। सबसे ज्यादा नर्मदा जिले की डेडीआपाडा सीट पर  85.42% और सबसे कम कच्छ जिले की गांधीधाम सीट पर 54.53% वोटिंग हुई थी। इस बार सबसे ज्यादा तापी जिले की निजार सीट पर 77.87% और सबसे कम कच्छ जिले की गांधीधाम सीट पर 39.89% लोगों ने वोट डाला। 

 

विज्ञापन

Related posts