Shraddha Murder Case 4 घंटे से पॉलीग्राफ टेस्ट जारी मनोविज्ञानियों के सवालों पर कई बार असहज हुआ आफताब.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Jagran NewsPublish Date: Thu, 24 Nov 2022 04:44 PM (IST)Updated Date: Thu, 24 Nov 2022 05:40 PM (IST)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के छतरपुर इलाके में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha Walkar Murder Case) के आरोपित आफताब अमीन पूनावाला का आज बुधवार को पॉलीग्राफ टेस्ट का दूसरा सेशन जारी है। रोहिणी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला में आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट (Aaftab Polygraph Test) करीब चार घंटे से चल रहा है। इसके बाद पुलिस प्रयोगशाला से आफताब को लेकर दक्षिणी दिल्ली के लिए रवाना होगी।

इस संबंध में एफएसएल की निदेशक दीप वर्मा ने कहा कि आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट जारी है। उससे सवाल पूछे जा रहे हैं, हो सकता है कि कल भी आफताब को टेस्ट के लिए बुलाया जाए।

लव लाइफ से लेकर मर्डर तक पूछे कई सवाल

सुत्रों के अनुसार, पॉलीग्राफ टेस्ट में मनोवैज्ञानिकों ने आफताब से उसके लिव-इन रिलेशनशिप से लेकर श्रद्धा के मर्डर तक कई सवाल पूछे। पूछताछ के दौरान कमरे में दो कुर्सी व एक टेबल है। मनोवैज्ञानिक एक-एक करके आफताब से सवाल पूछ रहे हैं।

पल्स रेट में हुआ उतार-चढ़ाव 

एक मनोवैज्ञानिक पूछताछ करके बाहर आता है तो दूसरा कमरे के अंदर जा रहा है। पूछताछ के दौरान सबसे पहले उसके बारे में पूछताछ कर उसे रिलेक्स किया गया। सात सवाल पूछने के बाद श्रद्धा की हत्या से संबंधित सवाल पूछे गए। इस दौरान आरोपित की पल्स रेट में उतार-चढ़ाव हुआ।

[embedded content]

नार्को टेस्ट के दौरान भी पूछे जाएंगे ऐसे सवाल

मनोवैज्ञानिक उसी सवाल के इर्द-गिर्द के सवाल पूछ रहे हैं जिस सवाल के दौरान वह असहज हुआ। इसके साथ ही जिन सवालों के दौरान आफताब के पल्स रेट में उतार चढ़ाव हुआ, उन्हें अंडरलाइन किया गया। अंडरलाइन किए गए सवालों को ही घुमा-फिराकर नार्को टेस्ट के दौरान पूछा जाएगा। टेस्ट की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। 

ये भी पढ़ें- 

Shraddha Murder Case: श्रद्धा को ब्लैकमेल करता था आफताब, 2 साल पहले दी थी हत्या की धमकी

Noida: श्रद्धा मर्डर के बीच सामने आई नोएडा के शख्स की दास्तान, पत्नी की मौत के झूठे आरोप में 9 साल बाद हुआ बरी

Edited By: Abhishek Tiwari

जागरण फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

Related posts