LPG cylinder price hike: महंगाई की मार, एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा, जानिए अब कितनी पहुंच गई है कीमत – Navbharat Times

नई दिल्ली: महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए एक और झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर (LPG price hike) में 50 रुपये का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलो वाला सिलेंडर 1053 रुपये का हो गया है। पांच किलो वाले छोटू सिलेंडर की कीमत में भी 18 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। लेकिन 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 8.50 रुपये की कमी की गई है। बढ़ी हुई कीमत आज से लागू हो गई है। इस बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1079 रुपये हो गई है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इसकी कीमत 1052 रुपये पहुंच गई है। चेन्नई के उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर के लिए अब 1068 रुपये चुकाने होंगे।

घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत में इससे पहले 19 मई को बदलाव किया गया था। दूसरी ओर कमर्शियल सिलेंडर (LPG Commercial Cylinder Price) की कीमत में एक बार फ‍िर कटौती की गई है। इस महीने अब तक इसमें दूसरी बार कटौती की गई है। एक जुलाई को इसकी कीमत में 198 रुपये की बड़ी कटौती की गई थी। आज की कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2012.50 रुपये रह गई है। कोलकाता में अब यह 2132 रुपये में म‍िलेगा। वहीं मुंबई में इसकी कीमत 1972.50 रुपये और चेन्‍नई में 2177.50 रुपये होगी।

lpg

एक साल में कितनी बढ़ी कीमत
पिछले एक साल में दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये से बढ़कर 1053 रुपये पहुंच चुकी है। अक्टूबर 2021 से फरवरी 2022 के दौरान सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था। तब इसकी कीमत दिल्ली में 899.50 रुपये बनी हुई थी। 22 मार्च को इसमें 50 रुपये का इजाफा किया गया था। फिर सात मई को इसकी कीमत में 50 रुपये का इजाफा हुआ था। 19 मई को इसकी कीमत में चार रुपये का इजाफा किया गया था और इसके साथ ही दिल्ली में इसकी कीमत 1003 रुपये पहुंच गई थी।

LPG Gas Cylinder Price Hike : 100-200 नहीं, एक बार में इतना महंगा हो गया सिलेंडर कनेक्शन

Related posts