भारत सरकार से टकराव के बीच ट्विटर नए कानूनी दांव की तैयारी में : रिपोर्ट – NDTV India

प्रतीकात्‍मक फोटो

नई दिल्‍ली :

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने कंटेंट को लेकर भारत सरकार के कुछ आदेशों को वापस लेने की मांग उठाई है. मामले से जुड़े एक सूत्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने इसे अधिकारियों की ओर से सत्‍ता का दुरुपयोग बताते हुए इसे कानूनी तौर पर चुनौती दी है. रॉयटर्स की खबर के अनुसार अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी की मामले की न्‍यायिक समीक्षा की यह कोशिश नई दिल्‍ली के साथ सामग्री नियमन (content regulation) को लेकर जारी टकराव का एक हिस्‍सा है. गौरतलब है कि भारत सरकार के आईटी मंत्रालय ने कुछ आदेशों का पालन नहीं करने की स्थिति में ट्विटर को आपराधिक कार्यवाही की चेतावनी दी है. 

यह भी पढ़ें

भारतीय अधिकारियों की ओर से ट्विटर से पिछले एक साल में एक स्‍वतंत्र सिख राष्‍ट्र के समर्थन वाले अकाउंट्स और ऐसे दर्जनों ट्वीट्स पर कार्रवाई करने को कहा था जिसमें कोविड-19 महामारी से निपटने के मामले में सरकार की आलोचना की गई थी. ट्विटर के इस कानूनी कदम के बारे में भारत के आईटी मंत्रालय की ओर से तत्‍काल कोई टिप्‍पणी नहीं मिल पाई है. 

* कैबिनेट में रहेंगे या जाएंगे मोदी सरकार के दो मंत्री? क्या कल की कैबिनेट मीटिंग होगी आखिरी बैठक?
* “BJP के लिए काम करता रहूंगा”, पार्टी दफ्तर पहुंच बोले मिथुन चक्रवर्ती
* राहुल गांधी के वीडियो को लेकर हुए विवाद में भिड़ी दो राज्यों की पुलिस, न्यूज़ एंकर हिरासत में

खराब मौसम की वजह से रोकी गई अमरनाथ यात्रा, पहलगाम में ही रोके गए तीर्थ यात्री

Related posts