CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज, Digilocker और SMS से सीबीएसई परिणाम ऑनलाइन कैसे देखें जानें – NDTV India

CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज

नई दिल्ली:

CBSE 10th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा बहुत जल्द सीबीएसई 10वीं परिणाम 2022 जारी करने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 आज, 4 जुलाई 2022 को जारी होने की उम्मीद है. एक बार जारी होने के बाद, इसे छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक करने के लिए ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा. सीबीएसई परिणाम डिजिलॉकर (Digilocker) और एसएमएस (SMS) के माध्यम से छात्रों के लिए भी उपलब्ध कराए जाएंगे. छात्र डिजिलॉकर और एसएमएस के जरिए सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम 2022 को ऑनलाइन चेक करने का तरीके की जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं. ये भी पढ़ें ः सीबीएसई 10 वीं रिजल्ट 2022 लाइव अपडेट देखें

यह भी पढ़ें

 CBSE Results 2022: सीबीएसई ने लॉन्च किया ‘परीक्षा संगम’ टैब, सभी परीक्षा गतिविधियों के लिए एक पोर्टल

CBSE 10th 12th Results 2022: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2022, पिछले पांच वर्षों का पास प्रतिशत ट्रेंड देखें

सीबीएसई के करीबी सूत्रों के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सीबीएसई 10वीं के परिणाम 2022 पहले घोषित किए जाएंगे. सीबीएसई 10वीं के परिणाम की संभावित तारीख आज निर्धारित की गई है, हालांकि, बोर्ड की तरफ से कोई अधिकारियों पुष्टि नहीं की गई है. 

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकेंगे. परिणाम सीबीएसई के नए पोर्टल  Parikshasangam.cbse.gov.in पर जाने किए जाने की भी अटकलें हैं.

CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई परिणाम ऑनलाइन कैसे जांचें

1.आधिकारिक वेबसाइट -cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर, सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट फॉर क्लास 10वीं के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

3.अपना परीक्षा रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तिथि दर्ज करें.

4.आपका सीबीएसई 10 वीं का परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5.रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

बता दें कि छात्रों के लिए सीबीएसई के कक्षा 10वीं टर्म 2 के परिणाम 2022 डिजिलॉकर पर digilocker.gov.in पर भी ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा. 

CBSE 10th Result 2022: डिजिलॉकर पर सीबीएसई परिणाम की जांच कैसे करें

1.आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in  आधिकारिक मोबाइल ऐप पर जाएं
अपना लॉगिन विवरण जैसे आधार नंबर आदि दर्ज करें.

2.होमपेज पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के फोल्डर पर क्लिक करें.

3.अब उस फाइल पर क्लिक करें जिसमें लिखा है ‘सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट फॉर क्लास 10’
आपकी प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

4.भविष्य के संदर्भों के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें और सहेजें.

परिणाम वाले दिन, वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक होने के कारण वेबसाइटों का क्रैश होना या धीरे काम करना सामान्य बात है. ऐसे मामलों में, छात्रों को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि सीबीएसई परिणाम 2022 को एसएमएस सुविधाओं के माध्यम से ऑफ़लाइन भी देखा जा सकता है.

CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 आज आएगा, डायरेक्ट लिंक से ऐसे देखें परिणाम

CBSE 10th Result 2022: एसएमएस के माध्यम से सीबीएसई परिणाम की जांच कैसे करें

सबसे पहले अपने फोन पर एसएमएस ऐप खोलें. फिर मैसेज टाइप करें – cbse10 <स्पेस> रोल नंबर और टेक्स्ट को इस नंबर 7738299899 भेज दें. इसके बाद सीबीएसई 10वीं का परिणाम 2022 आपको एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा. 

Related posts