Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे गुट की एक और बड़ी जीत, BJP नेता राहुल नार्वेकर बने नए विधानसभा – ABP न्यूज़

Maharashtra Speaker Election: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना को एक और बड़ा झटका लगा है. बहुमत परीक्षण से पहले विधानसभा स्पीकर के चुनाव में शिंदे गुट को जीत हासिल हुई है. बीजेपी से उम्मीदवार राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर बन चुके हैं. विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन वोटिंग के जरिए स्पीकर के लिए वोटिंग हुई. एक-एक विधायक से उनका मत पूछा गया. जिसमें शिंदे गुट एमवीए गठबंधन पर भारी पड़ा. इस जीत के बाद अब सोमवार 4 जुलाई को एकनाथ शिंदे गुट को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना है. 

किसे मिले कितने वोट?
महाराष्ट्र विधानसभा में जब स्पीकर को लेकर वोटिंग हुई तो शुरुआत से ही बीजेपी के राहुल नार्वेकर ने बढ़त बना ली. जिसके बाद उन्होंने कुल 164 वोट पाकर जीत हासिल की. बहुमत के लिए उन्हें 144 वोटों की जरूरत थी. वहीं एमवीए की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए राजन साल्वी को कुल 107 वोट मिले. खास बात ये रही कि एमएनएस की तरफ से भी बीजेपी उम्मीदवार को वोट किया गया. वहीं सपा के दो विधायकों और एआईएमआईएम के विधायकों ने वोट करने से इनकार कर दिया. CPI के विधायक विनोद निकोले के MVA के पक्ष में मतदान किया. 

स्पीकर के चुनाव में मिली जीत के बाद बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में जय शिवाजी, जय श्री राम और जय भवानी के नारे लगाए. साथ ही सभी ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी. इस दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और सीएम एकनाथ शिंदे साथ नजर आए. विधानसभा में वोटिंग के दौरान कई विधायक नहीं पहुंचे थे. जिनमें एनसीपी के नवाब मलिक, अनिल देशमुख, निलेश लंके, दिलीप मोहिते, दत्तात्रय भरणे, अण्णा बनसोडे, बबनदादा शिंदे थे… जो किन्हीं कारणों से विधानसभा नहीं पहुंचे. इनके अलावा कांग्रेस की ओर प्राणीती शिंदे भी आज विधानसभा में मौजूद नहीं थीं. 

ये भी पढे़ं – 

Amravati Murder Case: पुलिस का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अब भी फरार, जांच NIA को सौंपी गई

Nupur Sharma Case: नूपुर शर्मा के खिलाफ इस राज्य की पुलिस ने लुक आउट नोटिस किया जारी, दो बार भेजा था समन

Related posts