भाग्यनगर से खुलेगी बीजेपी की किस्मत… पहले योगी और अब मोदी, क्यों हो रही हैदराबाद में इस नाम की चर्चा – Navbharat Times

नई दिल्ली: बीजेपी की ताकत तेलंगाना (BJP In Telangana) में पहले के मुकाबले काफी बढ़ी है। नगर निगम के चुनाव के बाद इसमें और भी मजबूती आई है। यही कारण है कि चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी इस राज्य को ध्यान में रखकर सारी रणनीति तैयार कर रही है। बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी (BJP National Executive Meeting) की दो दिवसीय बैठक जो हैदराबाद में हुई वह इसी रणनीति का ही हिस्सा है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी पहुंचे और उन्होंने यहां परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति पर जमकर निशाना साधा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद को भाग्यनगर (Bhagyanagar) कहा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पहले ही हैदराबाद को भाग्यनगर कहता आया है। वहीं हैदराबाद म्युनिसिपल इलेक्शन में चुनाव प्रचार के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और फिर गृहमंत्री अमित शाह ने हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने का जिक्र किया जिसकी खूब चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी के एक बार फिर इसे भाग्यनगर कहे जाने की बाद इसकी चर्चा शुरू है।

आखिर क्यों बार-बार भाग्यनगर की चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार हैदराबाद को भाग्यनगर कहा। हालांकि यह पहला मौका नहीं, फरवरी के महीने में इसी साल प्रधानमंत्री मोदी श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में 216 फीट ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी का उद्धाटन करने जब पहुंचे थे उन्होंने कहा कि मैं भाग्यनगर में हूं। रविवार एक बार पीएम मोदी ने अपने संबोधन में हैदराबाद को भाग्यनगर कहा। पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल ने यहीं से एक भारत का नारा दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र के भाग्यनगर कहे जाने के बाद यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या बीजेपी के सत्ता में आने के बाद हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर किया जाएगा। आरएसएस हमेशा से ही हैदराबाद को भाग्यनगर ही बुलाता रहा है। निगम चुनाव के दौरान प्रचार करने पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि बीजेपी सत्ता में आई तो शहर का नाम बदलकर भाग्यनगर कर दिया जाएगा।

BJP National Executive Meeting: हमें मजाक नहीं उड़ाना बल्कि दूसरों की गलतियों से सीखना है… बीजेपी कार्यकारिणी में पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज
जब भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा करने पहुंचे योगी
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने हैदराबाद पहुंचे सीएम योगी हैदराबाद के भाग्यलक्ष्मी मंदिर पूजा अर्चना करने पहुंचे। BJP की तेलंगाना यूनिट ने योगी के भाग्यलक्ष्मी मंदिर में जाने को लेकर ही प्रचार प्रसार शुरू कर दिया था। योगी ने 2020 में हुए हैदराबाद निकाय चुनावों के लिए खूब प्रचार किया था। भाग्यलक्ष्मी मंदिर भी भूमि विवाद का केंद्र रहा है। बीजेपी ने भाग्यलक्ष्मी मंदिर को चुनावी मुद्दा बनाते हुए यहां मंदिर के निर्माण की बात कही थी। इस मंदिर में RSS चीफ मोहन भागवत से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक दर्शन के लिए आ चुके हैं।

इसी मंदिर के नाम पर हैदराबाद का नामकरण करने की मांग बीजेपी की ओर से की जाती रही है। भाजपा नेताओं का दावा है कि हैदराबाद का नाम पहले भाग्यनगर ही हुआ करता था। गोलकोंडा के कुतुब शाही वंश के 5 वें सुल्तान मुहम्मद कुली कुतुब शाह ने इसका नाम बदलकर भाग्यनगर से हैदराबाद कर दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ पहले भी पहले भाषण में इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि लोग पूछ रहे हैं कि हैदराबाद का नाम भाग्यनगर हो सकता है। उन्होंने कहा फैजाबाद का नाम अयोध्या, इलाहाबाद का प्रयागराज तो हैदराबाद का नाम भाग्यनगर क्यों नहीं हो सकता है।

image

Amit Shah News: केसीआर कभी सचिवालय क्यों नहीं जाते? अमित शाह ने बताया तांत्रिक कनेक्शन
हैदराबाद या भाग्यनगर…नाम को लेकर एकराय नहीं
ऐसे में यह भी सवाल है कि क्या कभी हैदराबाद का नाम भाग्यनगर था। आखिर इसकी सच्चाई क्या है, इसको लेकर भी लोगों की अलग- अलग राय और कहानियां हैं। 1816 में ब्रिटिश नागरिक की ओर से हैदराबाद का नक्शा तैयार किया गया था। उस पर हैदराबाद, भाग्यनगर और साथ में गोलकुंडा का भी इस्तेमाल किया गया था। नक्शे में तीनों ही नाम का जिक्र था। बीजेपी की ओर से कहा जाता है कि भाग्यलक्ष्मी मंदिर के नाम पर ही भाग्यनगर नाम होना चाहिए। वहीं कुछ इतिहासकारों का यह मानना है कि पुरानी जो तस्वीरें हैं उसमें चारमीनार के बगल में किसी मंदिर के संकेत नहीं हैं। कुछ लोगों का यह कहना है कि शहर में बाग अधिक थे इसलिए इसका नाम बागनगर था। वहीं कुछ इतिहासकारों का यह मानना है कि कुतुब शाह को भागमती नाम की नर्तकी से प्यार था और जब यह शहर बसाया तब भागमती के नाम पर इसका नाम भाग्यनगर रखा। आगे चलकर इसका नाम बदलकर हैदर महल और फिर हैदराबाद हो गया।

Related posts