Mundka Fire News : आग लगने के बाद बिल्डिंग मालिक ने टॉप फ्लोर का दरवाजा लॉक कर दिया था? बगल की इमारत से कूदकर हो गया था फरार – Navbharat Times

नई दिल्ली : दिल्ली में मुंडका में जिल बिल्डिंग में आग लगी थी उसका मालिक उसी इमारत में टॉप फ्लोर पर अपने परिवार के साथ रहता था। पुलिस ने बिल्डिंग मालिक मनीष लाकड़ा को रविवार को अरेस्ट कर लिया। बिल्डिंग में आग लगने से 30 लोगों की मौत हो गई थी। आग लगने के बाद बाहर निकलने का रास्ता संकरा होने के कारण लोग बिल्डिंग में ही फंस गए थे। इस बीच दिल्ली पुलिस इस थ्योरी पर भी जांच कर रही है कि क्या आग लगने का बाद मनीष लाकड़ा ने टॉप फ्लोर का दरवाजा बंद तो नहीं कर दिया था। माना जा रहा है कि यदि टॉप फ्लोर पर जाने के लिए गेट खुला होता तो कई और लोगों की जान बच सकती है।

बगल की इमारत से परिवार के साथ भाग निकला
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को लाकड़ा दोपहर को अपने घर पहुंचा। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को चाय बनाने को कहा। इसके बाद उसे कुछ जलने की महक आई। बाद में देखा तो बिल्डिंग में आग लग गई थी। परिवार के लोगों ने देखा कि पूरी इमारत में धुआं भर गया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहाकि जब लाकड़ा और उसका परिवार को यह पता लगा कि बिल्डिंग में आग लग गई है, उसके बाद उन्होंने अपने रिश्तेदारों को मदद के फोन मिलाया। हालांकि, वे बगल की इमारत के जरिये कूदकर भाग निकलने में सफल रहे। घटना के बाद से अभी तक लाकड़ा की पत्नी, भाई और मां परिवार के बच्चों के साथ लापता हैं।

Delhi Mundka Fire: 10 दिन पहले ही मुंडका की फैक्ट्री में काम शुरू किया था पत्नी ने, उसे ढूंढ़ने के लिए अस्पतालों और मॉर्चरी की खाक छान रहा है पति
मनीष के पिता के नाम पर है बिल्डिंग
पुलिस के अनुसार, बिल्डिंग मनीष लाकड़ा के पिता के नाम पर है। मनीष के पिता की साल 2015 में मौत हो गई थी। इसके बाद से वही इसका मालिक था। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक दुकान थी। पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर कोफे इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का ऑफिस था। यह कंपनी सीसीटीवी कैमरे और राउटर बनाने का काम करती थी। इसमें 100 से अधिक कर्मचारी काम करते थे। आग संभवत: उसी कंपनी के ऑफिस से शुरू हुई। यह कंपनी 2017 से ही बिल्डिंग में चल रही थी। इस कंपनी के मालिक हरीश और विजय गोयल नामक दो सगे भाई हैं। दोनों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आग लगने के समय इमारत की दूसरी मंजिल पर एक मोटिवेशनल प्रोग्राम चल रहा था।

Mundka Fire Video: धू-धू कर जलती इमारत और जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदते लोग, हादसे की ऐसी तस्वीर आपको भी रुला देगी

हरिद्वार भागने की फिराक में था मनीष
घटना के बाद पुलिस से बचने के लिए मनीष हरियाणा से हरिद्वार भागने की फिराक में था। इस संबंध में बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि मनीष लाकड़ा उत्तराखंड के हरिद्वार की ओर जा रहा है। हमने जाल बिछाया। दिल्ली और हरियाणा के कई स्थानों पर छापेमारी करने के बाद उसे घेवरा मोड़ पर पकड़ लिया।

Related posts