Delhi Temperature Update: दिल्ली में गर्मी ने तोड़े सारे रेकॉर्ड, पारा पहुंचा 49 डिग्री के पार, लू के थपेड़ों से झुलसे चेहरे – Navbharat Times

नई दिल्ली: दिल्ली में गर्मी के कहर (Delhi Heat Wave) ने पिछले सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रविवार को दिल्ली में तापमान 49 डिग्री के पार पहुंच गया। गर्म और शुष्क पछुआ हवा से प्रभावित दिल्ली में लू का प्रकोप चरम पर पहुंच गया। गर्मी के सितम ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है। दिल्ली में आज कई इलाकों में अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। नजफगढ़ में यह 49.1 डिग्री, मुंगेशपुर में 49.2 डिग्री, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 48.2 डिग्री और रोहतक में 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं पालम में 46.4, लोधी रोड में 45.8, आया नगर में 46.8, गुरुग्राम में 48.1, जफरपुर में 47.5, नोएडा में 47.1, पीतमपुरा में 47.3, एसपीएस मयूर विहार में 45.4 डिग्री तापमान रहा।

इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था, जो इस साल अब तक का सर्वाधिक है। वहीं, शुक्रवार को वहां अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रहा था। निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने कहा, ‘दिल्ली-एनसीआर में चलने वाली गर्म और शुष्क पछुआ हवाएं अधिकतम तापमान को और बढ़ाएंगी।’ भीषण लू के खतरे से लोगों को सावधान करने के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो रविवार को झांसी में 47.4, चूरू (राजस्थान) में 47.2 और गंगानगर में 47 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Rakesh Naresh Tikait: भाकियू में बगावत, राकेश टिकैत ‘बर्खास्त’, नरेश टिकैत की भी छुट्टी, BKU अराजनीतिक नाम से बना नया संगठन
कलर कोड में अलर्ट का मतलब जानिए
आईएमडी मौसम की चेतावनी देने के लिए चार कलर कोड का इस्तेमाल करता है। इनमें ग्रीन (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), येलो (नजर रखो और अपडेट रहो), ऑरेंज (तैयार रहो) और रेड (कार्रवाई करो) शामिल है। मौसम विभाग ने कहा कि भीषण लू प्रभावित क्षेत्रों में कमजोर लोगों, शिशुओं, बुजुर्गों और बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं पैदा हो सकती हैं। इन क्षेत्रों के लोगों को लू के संपर्क में आने से बचना चाहिए। हल्के रंग के ढीले, सूती कपड़े पहनने चाहिए और कपड़े, टोपी या छतरी आदि से सिर ढंकना चाहिए।

पलावत ने कहा, ‘पंजाब और हरियाणा पर बना चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र मॉनसून-पूर्व गतिविधि को प्रेरित करेगा, जिससे सोमवार और मंगलवार को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।’ IMD ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।

Related posts