UP Election 2022: ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश को इस सीट से चुनाव लड़ने का दिया न्यौता, कहा- 70 – ABP न्यूज़

UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (BJP) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को अपनी सीट से चुनाव लड़ने का न्यौता दिया. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में राजभर ने कहा कि वो चाहते हैं कि अखिलेश यादव जहूराबाद से लड़ें, उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यहां से लड़ते हैं तो उन्हें कम से कम 70 हज़ार वोटों से चुनाव जिताएंगे.  

राजभर ने रीता बहुगुणा जोशी को लेकर कहा कि अगर उनके बेटे को बीजेपी टिकट नहीं देती है तो रीता बहुगुणा जोशी का वो अपने यहां स्वागत करेंगे. उन्होंने बीजेपी उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को लेकर फिर से दोहराया कि सरोजिनी नगर सीट से दयाशंकर सिंह उनके यहां से टिकट चाहते हैं. 

अपर्णा यादव के सवाल पर राजभर ने कहा कि अपर्णा यादव के जाने से वो खुश हैं क्योंकि अपर्णा के पास अपना एक वोट नहीं है. गोरखपुर सदर से विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल को भी राजभर ने टिकट देने का न्यौता दिया. राजभर ने रावण के सवाल पर कहा कि हम अभी भी रावण को साथ लाने की कोशिश करेंगे. 

अखिलेश लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव

बता दें कि इस बार अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने का एलान किया है. पर वे आख़िरकार कहां से लड़ेंगें? इस पर सस्पेंस बना हुआ है. समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष खुद ही इस पर से पर्दा नहीं उठाना चाहते हैं. क्या वे आज़मगढ़ (Azamgarh) कि किसी सीट से चुनाव लड़ेंगें? उन्होंने खुद भी कहा है कि वे आज़मगढ़ की जनता से बात कर ये फ़ैसला करेंगे. चर्चा है कि वे जुले की गोपालपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 

 UP Election: तीसरे चरण के लिए जल्द लिस्ट जारी करेगी BJP, अपना दल-निषाद पार्टी से सीट बंटवारे पर नहीं बनी बात

SBI Alert: एसबीआई के एटीएम से पैसा निकालना है तो डालना होगा OTP, जानें कैश निकालने का नया प्रोसेस

Related posts