Aryan Khan Case Live: आर्यन की जमानत पर सुनवाई शुरू, वकील मुकुल रोहतगी बोले- वह एक मेहमान के रूप में गया था वहां – अमर उजाला – Amar Ujala

05:09 PM, 26-Oct-2021

अपनी पैरवी में मुकुल रोहतगी ने आगे कहा कि आर्यन किसी भी ड्रग रैकेट में शामिल नहीं है। एनसीबी के पास कोई सबूत नहीं है कि आर्यन ने ड्रग्स रैकेट के लिए फायनांस किया।

05:04 PM, 26-Oct-2021

आर्यन के वकील का कहना है कि व्हाट्सऐप चैट का इस केस से कोई लेना देना नहीं है। एनसीबी ये कह रही है कि आर्यन ड्रग्स का सेवन करता था, विदेश के लोगों से उसके संपर्क थे। ये तमाम बातें ट्रायल की हैं, इन बातों को कोर्ट में साबित करना होगा।

05:04 PM, 26-Oct-2021

मुकुल रोहतगी कहते हैं, आर्यन खान का अन्य 20 आरोपियों से कोई संबंध नहीं है। अरबाज के अलावा मेरे क्लायंट और अन्य 20 आरोपियों में कोई संबंध नहीं था।

05:02 PM, 26-Oct-2021

समीर वानखेड़े पर उठाए सवाल

कोर्ट रूम में मुकुल रोहतगी ने समीर वानखेड़े पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘समीर वानखेडे ने कल कहा था की एक राजनीतिक व्यक्ति से दुश्मनी की वजह से ऐसा हो रहा है लेकिन आज वे कह रहें है आर्यन भी उसमें शामिल हैं। आर्यन के पास से कोई रिकवरी नहीं हुई है। यहां तक कि अरबाज ने भी कहा है कि उनके पास ड्रग्स नहीं था।

04:56 PM, 26-Oct-2021

मुकुल रोहतगी कहते हैं कि आर्यन के खिलाफ ना तो कंजंप्शन, पजेशन या सेल का केस है। गवाहों ने साफ कहा कि उनका इस केस कोई लेना देना नहीं है। 

04:55 PM, 26-Oct-2021

आर्यन के वकील ने कहा कि किसी भी पार्टी के होने से पहले उन्हें पकड़ लिया गया था, अरबाज ने पहले ही कह दिया है कि उसके खिलाफ ड्रग्स प्लांट किया गया है।

04:51 PM, 26-Oct-2021

व्हाट्सएप चैट्स का जिक्र करते हुए आर्यन के वकील ने कहा कि क्रूज पार्टी से जुड़ा कोई भी चैट एनसीबी को नहीं मिला है। गाबा ने आर्यन को बुलाया था, इसलिए वह अपने दोस्त अरबाज साथ गया। रिकवर किए गए व्हाट्सएप चैट का इस केस से कोई लेना देना नहीं है। 

04:46 PM, 26-Oct-2021

मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में कहा कि एनसीबी ने आर्यन का बयान एनडीपीएस एक्ट की धारा 67 के तहत दर्ज किया था, जिसे अगले दिन वापस ले लिया गया। आर्यन को साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है। हमने इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में उठाया है। 

04:43 PM, 26-Oct-2021

मुकुल रोहतगी ने कहा कि-अरबाज के पास ड्रग्स था या नहीं, इसका मतलब ये नहीं होता है की वो कॉन्शियश पजेशन है। ये केस सिर्फ 6 ग्राम का था मतलब स्मॉल क्वांटिटी का है। मुकुल रोहतगी ने आगे कहा कि आर्यन खान को गलत तरह से फंसाया गया है। 

04:40 PM, 26-Oct-2021

आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट के जूते से 6 ग्राम की ड्रग्स जरूर मिली थी। लेकिन आर्यन के पास से कोई ड्रग बरामद नहीं हुई।

04:37 PM, 26-Oct-2021

आर्यन को क्रूज पर चढ़ने से पहले ही हिरासत में ले लिया गया।

 

04:37 PM, 26-Oct-2021

आर्यन को प्रतीक गाबा ने बतौर विशेष मेहमान बुलाया था।

04:33 PM, 26-Oct-2021

बॉम्बे हाई कोर्ट में आर्यन खान की जमानत को लेकर सुनवाई हई शुरू

पैरवी शुरू करते हुए मुकुल रोहतगी ने कहा आर्यन खान की तरफ से कोई रिकवरी नहीं हुई है और न ही कोई मेडीकल टेस्ट हुआ। जिन गवाहों के बयान रिकॉर्ड किए गए हैं वह उससे पलट गए हैं।

04:29 PM, 26-Oct-2021

आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा – आर्यन वहां केवल एक मेहमान के रूप में गया था।

04:17 PM, 26-Oct-2021

कोर्ट में अभी केस नंबर 55 की सुनवाई चल रही है। आर्यन खान के केस का 57 वां नंबर है।

Related posts