T20 World Cup: विराट कोहली का बड़ा एलान, विश्व कप के बाद छोड़ेंगे टी-20 की कप्तानी – अमर उजाला – Amar Ujala

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Thu, 16 Sep 2021 06:41 PM IST

सार

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। उन्होंने एक भावुक पोस्ट के साथ इस बात की जानकारी दी। कोहली ने अपने फैसले के पीछे अधिक वर्कलोड और काम के अधिक दबाव का हवाला दिया। 

ख़बर सुनें

विस्तार

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा एलान किया है। कोहली ने गुरुवार को ट्वीट के जरिये जानकारी देते हुए कहा कि वह आगामी वर्ल्ड कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ देंगे। कोहली ने एक भावुक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने सभी साथी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और बीसीसीआई को भी धन्यवाद दिया और साथ ही खुद को सौभाग्यशाली भी बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर कप्तानी छोड़ने की बात कही।

विज्ञापन

 

उन्होंने कहा कि मेरी यात्रा में बतौर कप्तान जिन लोगों ने मेरा समर्थन किया उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। विराट ने आगे कहा खेल में वर्कलोड एक बड़ी भूमिका अदा करता है। पिछले 8-9 वर्षों में तीनों फॉर्मेट में काफी दवाब बढ़ा है। यहीं नहीं पिछले 5-6 साल में तीनों प्रारूपों में लगातार कप्तानी कर रहा हूं तो मुझे लगता है मैं टेस्ट और वन-डे के लिए पूरी तरह तैयार रहूं। टी-20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान मैंने वो सबकुछ किया जो करना चाहिए था और आगे भी बतौर बल्लेबाज मैं अपना योगदान देता रहूंगा। यह एक कठिन फैसला था लेकिन सबसे सलाह मशविरा कर मैंने यह निर्णय लिया।

कोहली ने अपने फैसले को लेकर कोच रवि शास्त्री और उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ चर्चा की बात कही। उन्होंने कहा, ‘मैंने रवि भाई और रोहित, जो नेतृत्व समूह का एक अनिवार्य हिस्सा रहे हैं, उनके साथ इस मसले पर बहुत गहन चर्चा के बाद मैंने अक्तूबर में दुबई में विश्व कप के बाद टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।’

भारतीय कप्तान ने आगे कहा, ‘मैंने एक ही समय में सभी चयनकर्ताओं के साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष सौरव गांगुली से भी बात की है। मैं भारतीय क्रिकेट टीम और भारतीय टीम की पूरी क्षमता से सेवा करना जारी रखूंगा।’

Related posts