OBC बिल पर बदल गया संसद का सीन, लगातार विरोध कर रहे विपक्ष ने कहा- हम भी साथ – Navbharat Times

नई दिल्ली
19 जुलाई को संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने के बाद से ही विपक्षी दलों के विरोध और गतिरोध के कारण सदन की कार्यवाही बाधित रही है। विपक्षी दल पेगासस जासूसी विवाद पर चर्चा की मांग पर अड़े हुए हैं और इसको लेकर गतिरोध बना हुआ है। हंगामे के बीच किसी दिन भी संसद की कार्यवाही ठीक ढंग से नहीं चल पाई और मॉनसून सत्र आखिरी हफ्ते में प्रवेश कर गया है। बचे हुए दिनों में भी कोई खास उम्मीद नहीं है, विपक्ष इस मुद्दे पर अब भी हमलावर है। वहीं आज नजर OBC आरक्षण से जुड़े बिल पर भी होगी।

OBC आरक्षण बिल पास कराने की तैयारी
केंद्र सरकार आज OBC आरक्षण से जुड़ा अहम बिल लोकसभा में पेश करने वाली है। इस बिल के पास हो जाने के बाद राज्यों को अपनी ओबीसी लिस्ट बनाने का अधिकार होगा। 127 वें संविधान संशोधन बिल के द्वारा आर्टिकल 342 ए(3) लागू किया जाएगा जिसके जरिए राज्यों को अधिकार होगा कि वो अपने हिसाब से ओबीसी सूची तैयार कर सकें। मई महीने में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ओबीसी सूची बनाने का अधिकार सिर्फ केंद्र सरकार के पास ही है राज्य सरकार ऐसा नहीं कर सकते हैं।

uniform civil code news: समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए कोई समय सीमा तय करना मुमकिन नहीं, संसद में बोली सरकार
आज से मॉनसून सत्र का आखिरी सप्ताह शुरू हो रहा है और विपक्षी दल भी इस बिल के समर्थन में आ गए हैं। ऐसे में सरकार को इसे पास कराने में कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि नजर हंगामे पर है क्योंकि अब तक पेगासस पर गतिरोध बरकरार है। लोकसभा में सरकार की ओर से आज छह विधेयक पेश किए जाने की तैयारी है, इसमें ओबीसी आरक्षण विधेयक के अलावा डिपॉजिट इंश्योरेंस क्रेडिट गारंटी बिल, होम्योपैथी बिल, लिमिटेड लाइबिलीटी पार्टनरशिप बिल शामिल है।

विपक्षी दलों ने वीडियो पोस्ट कर पीएम पर साधा निशाना
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में चर्चा की मांग करते हुए विभिन्न दलों का एक वीडियो क्लिप पोस्ट करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि ऐसा लगता है कि पीएम नरेंद्र मोदी अपनी हिम्मत खो चुके हैं। वह संसद में सवालों के जवाब देने के लिए उत्सुक क्यों नहीं हैं? विपक्षी दल चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन भाजपा सरकार कार्यवाही रोक रही है ताकि सच्चाई लोगों तक न पहुंचे। तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा मिस्टर मोदी संसद में हमारी बात सुनें।

यह वीडियो राज्यसभा टीवी के क्लिप से तैयार किया गया है जिसमें उच्च सदन में विपक्षी सांसदों के दिये गये बयान हैं और उनमें शुरुआत किसान और पेगासस जैसे शब्दों से की गयी है। इस वीडियो में सदन में कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे यह कहते हुए नजर रहे हैं, हम पिछले 14 दिनों से जिस चर्चा की मांग कर रहे हैं, और भविष्य पर जिस पर चर्चा कर सकते हैं, आप उसे होने नहीं दे रहे हैं। आप अब उस विधेयक को पारित कर रहे हैं। यदि आपमें साहस है तो पेगासस विवाद पर चर्चा शुरू कीजिए।

image

मॉनसून सत्र के तीसरे हफ्ते राज्‍यसभा में 8 विधेयक पारित, हंगामे की वजह से 21 घंटे 36 मिनट बर्बाद
वीडियो में कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा यह कहते हुए दिख रहे हैं कि यदि उनका माइक्रोफोन बंद नहीं किया जाए तो वह किसानों के मुद्दे पर बोलना चाहेंगे। माकपा सरकार पर संसदीय लोकतंत्र को चुराने का आरोप लगाती हुई नजर आ रही है। तृणमूल कांग्रेस के सुखेंदु शेखर राय संसद में भाषण की आजादी का मुद्दा उठाते हुए दिख रहे हैं। उसमें समाजवादी पार्टी (सपा), तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस, द्रविड़ मुनेत्र कषगम(द्रमुक) और आम आदमी पार्टी (आप) जैसे अन्य विपक्षी दलों का भी प्रतिनिधित्व है।

संसद का सत्र वॉशआउट, विपक्ष को नजर आ रही जीत
मॉनसून सत्र में अब तक विपक्षी एकता नजर आ रही है जो इसके पहले तक नहीं दिख रहा था। सरकार को घेरने के लिए पूरा विपक्ष एक साथ मिलकर रणनीति तैयार कर रहा है। मॉनसून सत्र के बीच सदन के बाहर विपक्षी नेताओं की कई बैठकें भी हो चुकी हैं। सरकार को घेरने में कांग्रेस के साथ ही साथ टीएमसी भी आक्रामक नजर आ रही है। पश्चिम बंगाल के चुनावों में भाजपा को चुनौती देने और जीत के बाद टीएमसी नए तेवर में है।

संसद में गतिरोध समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हस्तक्षेप करना चाहिए। संसद के व्यर्थ गए समय के बदले मॉनसून सत्र का विस्तार किया जाना चाहिए। सरकार बार-बार यह कह रही है कि विपक्षी दलों के साथ संवाद कायम करने का प्रयास किया जा रहा है। इसका मतलब यह नहीं होता कि आप जेब में हाथ डालकर, चेहरे पर कठोर भाव बनाकर कहें कि हमारे पास देने को बस यही है, कुछ और नहीं।
मनोज झा, सांसद राष्ट्रीय जनता दल (राजद)

पेगासस मुद्दे के जरिए विपक्ष अपनी ताकत भी दिखाना चाहता है। टीएमसी और शिवसेना इन दलों का कहना है कि संसद का वॉशआउट कोई नया नहीं है क्योंकि बीजेपी ने यूपीए शासन के दौरान 2 जी घोटाले पर ऐसा किया था। वहीं वॉशआउट को लेकर विपक्षी दलों का यह भी मानना है कि इससे भविष्य में उनका हाथ मजबूत होगा और सरकार को उनकी मांगों पर उचित ध्यान देना होगा।
image

पेगासस मामला: सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्‍बल की दलील- सरकार जानती है तो ऐक्‍शन क्‍यों नहीं ले रही
राज्यसभा में अब तक 60 घंटे 28 मिनट का समय बर्बाद हुआ
राज्यसभा में तीसरे हफ्ते हंगामे की वजह से 21 घंटे 36 मिनट का समय बर्बाद हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक मॉनसून सत्र शुरू होने से अब तक कुल 78 घंटे 30 मिनट के समय में 60 घंटे 28 मिनट हंगामे की वजह से बर्बाद हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि गत तीन सप्ताह के दौरान सदन में कुल 17 घंटे 44 मिनट काम हुआ है, जिनमें से चार घंटे 49 मिनट विधेयकों पर, तीन घंटे 19 मिनट प्रश्नकाल में और चार घंटे 37 मिनट में कोविड-19 संबंधी मुद्दों पर संक्षिप्त चर्चा हुई।

Opposition leaders meet to discuss strategy for the remaining period of Monsoon Session


Related posts