टोक्यो ओलंपिक: कांस्य पदक के लिए भारत और जर्मनी का हॉकी मुक़ाबला, जर्मनी 1-0 से आगे – BBC हिंदी

Copyright: ANNE-CHRISTINE POUJOULAT/AFP via Getty Images

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय
पुरुष हॉकी टीम का जर्मनी के साथ मुक़ाबला जारी है.

भारतीय टीम जर्मनी से 5-3 से आगे चल रही है.

मैच बेहद रोमांचक स्थिति में है और दोनों टीमें जीत के लिए अपना पूरा जोर लगा रही हैं.

हाफ़ टाइम ख़त्म होने पर दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर थीं लेकिन हाफ़ टाइम के बाद भारत ने दो और गोल दागकर जर्मनी की टीम पर भारी दबाव बना दिया है.

हालांकि, जर्मनी ने मैच की शुरुआत में ही एक
गोल दागकर भारत पर बढ़त बना ली थी.

लेकिन दूसरे और तीसरे क्वार्टर में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच गोल दाग दिए.

भारत की तरफ़ से दो गोल सिमरनजीत सिंह ने किये और हार्दिक सिंह, हरमनप्रीत सिंह और रुपिंदर पाल सिंह ने कुल तीन गोल दागे.

इस मुक़ाबले में दोनों टीमें
कांस्य पदक के लिए खेल रही हैं.

इससे पहले मंगलवार को भारतीय
टीम बेल्जियम से 5-2 से सेमी फ़ाइनल मुक़ाबला
हार गई थी.

अगर टीम सेमी फ़ाइनल मैच जीत
जाती तो रजत पदक पक्का हो जाता और फ़ाइनल में स्वर्ण पदक जीतने का मौका बना रहता.

लेकिन, अब भी टीम के पास कांस्य पदक जीतने का मौका है.
अगर भारतीय टीम ये मैच जीतती है तो 41 साल भारत हॉकी में ओलंपिक मेडल लाने में कामयाब हो जाएगा.

Related posts