कोरोना पर बड़ी राहत: चार महीने बाद तीस हजार से कम केस, 24 घंटे में 415 मरीजों की मौत – अमर उजाला – Amar Ujala

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Tue, 27 Jul 2021 10:10 AM IST

सार

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है।बीते 24 घंटे में कोरोना के करीब 30 हजार नए मामले सामने आए हैं। वहीं रिकवरी रेट में इजाफा हुआ है। यह संख्या चार महीने बाद राहत लेकर आई है। हालांकि, इस दौरान 415 लोगों की मौत हो गई है। 

ख़बर सुनें

विस्तार

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। किसी दिन मामले बढ़ रहे हैं तो किसी दिन अचानक कम हो रहे हैं। राहत की बात है कि 24 घंटे में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। यह आंकड़ा चार महीनों बाद आया है। जिसमें एक दिन में 30 हजार से कम मामले सामने आए हैं। इससे पहले मार्च 2021 में कोरोना के नए मामले तीस हजार से कम हुए थे।

विज्ञापन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कुल 29 हजार 689 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 415 लोगों की मौत हो गई। वहीं 42 हजार, 363 लोग ठीक हुए हैं। 

बता दें कि देश में रिकवरी रेट 97.39% पर पहुंचा गया है, जिनमें 3,06,21,469 मरीज ठीक हुए हैं। इस वक्त देश में 3,98,100 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि कुल मौत का आंकड़ा 4,21,382 पहुंच चुका है।  वहींअब तक 44,19,12,395 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है।

 

 

Related posts