कर्नाटक के CM पद से इस्तीफा देने वाले येडियुरप्पा का क्लर्क से ताकतवर नेता बनने तक का सफर – News18 हिंदी

कर्नाटक की राजनीति में पिछले कुछ समय से उठापटक की खबरें आ रही थीं. ये कयास लगाए जा रहे थे कि आलाकमान ने राज्य के ताकतवर मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा को त्यागपत्र देने को कहा है. पिछले कुछ समय से येडियुरप्पा ने जिस तरह से मीटिंग की थीं, उससे ये संकेत मिलने लगा था कि वो अपने पद से त्यागपत्र दे सकते हैं. लेकिन इसको लेकर कुछ भी साफ नहीं था. अब येडियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. अब राज्य में बीजेपी किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपेगी. येडियुरप्पा खासे ताकतवर नेता थे. उन्होंने जेडीएस और कांग्रेस की मिलीजुली सरकार को गिराकर अपनी अगुआई में बीजेपी की सरकार बनाने में खास भूमिका निभाई थी.

Related posts