Tokyo Olympics, Live Updates, Day 3: पीवी सिंधु ने आसानी से जीता पहला मैच, भारतीय रोइंग टीम सेमीफाइनल में – News18 हिंदी






8:29 (IST)

जिम्नास्टिक्‍स: प्रणति नायक क्वालिफाई करने से चूकीं. 42.565 स्‍कोर के साथ 12वें स्‍थान पर रहीं 






8:24 (IST)





8:16 (IST)

टेनिस: सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी ने पहले दौर का पहला सेट 6-0 से जीता  






8:02 (IST)

टेनिस: सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी का सामना महिला डबल्‍स के पहले दौर में यूक्रेन की किचेनोक और नादिया से है 






7:39 (IST)

बैडमिंटन : पीवी सिंधु ने अपने पहले मैच में आसानी से इजराल की पोलीकरपोवा को 21- 7, 21- 10 से हरा दिया है 






7:23 (IST)

बैडमिंटन : रियो ओलंपिक की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट और भारतीय स्‍टार पीवी सिंधु ने महज 13 मिनट में अपने पहले मुकाबले के पहले गेम को 21-7 से जीत लिया 






7:15 (IST)

बैडमिंटन : रियो ओलंपिक की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट और भारतीय स्‍टार पीवी सिंधु महिला सिंगल्‍स के ग्रुप स्‍टेज के पहले मुकाबले में इजराइल की पोलीकरपोवा का सामना करेंगी. कुछ ही देर में मुकाबला शुरू होने वाला है 






7:02 (IST)

रोइंग: भारतीय रोइंग टीम अर्जुन लाल और अरविंद सिंह ने रेपचेज रेस के जरिए सेमीफाइनल के लिए क्‍वालिफाई कर लिया है 






6:48 (IST)

निशानेबाजी: मनु भाकर और यशस्विनी ने अपनी आखिरी सीरीज में 95 का स्‍कोर किया और इसी के साथ इन दोनों भारतीय निशानेबाजों को 10 मीटर एयर पिस्‍टल के क्‍वालिफिकेशन से बाहर होना पड़ा 






6:42 (IST)

निशानेबाजी: 10मीटर एयर पिस्‍टल महिला क्‍वालीफिकेशन में सीरीज 5 के बाद यशस्‍वनी 11वें स्‍थान पर पहुंच गई हैं. मनु भाकर ने शुरुआत तो अच्‍छी की थी, मगर अब वह अपनी लय से थोड़ा लड़खड़ा गई. मनु 9वें स्‍थान पर चल रही है 

Related posts