IPL 2021: 19 सितंबर को मुंबई-चेन्नई के बीच खेला जाएगा IPL का पहला मैच, देखें पूरा Schedule! – Zee News Hindi

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) को कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते बीच में ही रोक दिया गया. इस बड़ी लीग के बायो-बबल में लगातार खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ रहे थे. हालांकि अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. आईपीएल के बाकी बचे हुए मैच 19 सितंबर से शुरू होने वाले हैं.

19 सितंबर से शुरू होगा IPL

4 मई को कोरोना के चलते स्थगित किए गए आईपीएल 2021 (IPL 2021) को अब सितंबर में दोबारा शुरू किया जाएगा और इसका फाइनल अक्टूबर में होगा. IPL 2021 के बाकी बचे हुए मैच 19 सितंबर से शुरू होने वाले हैं और फाइनल मुकाबला 15 अक्‍टूबर को खेला जा सकता है.

इन टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला

आईपीएल 2021 में अभी भी 31 मैचों का आयोजन होना बाकी है. ये सभी मैच यूएई के तीन वेन्‍यू शारजाह अबू धाबी में खेले जाएंगे. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक 10 अक्‍टूबर को दुबई में पहला क्‍वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद एलिमिनेटर मैच 11 अक्‍टूबर को शारजाह में खेला जाएगा. इसके बाद 13 अक्‍टूबर शारजाह में ही क्‍वालीफायर-2 खेला जाएगा.

वहीं पहला मैच दुबई में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मुंबई इंडियस के बीच मुकाबले के साथ आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मैचों की शुरुआत होगी. आईपीएल 2021 में अभी भी 31 मैचों का आयोजन होना बाकी है. ये सभी मैच यूएई के तीन वेन्‍यू शारजाह अबू धाबी में खेले जाएंगे. इस सीजन का खिताबी मैच 15 अक्‍टूबर को खेला जाना है.

बता दें कि बीसीसीआई आईपीएल 2021 के फेस-2 के मैचों के शेड्यूल का ऐलान जल्द ही करेगा. आईपीएल 2021 के तुरंत बाद भारत को यूएई और ओमान में टी20 विश्‍व कप खेलना है.

17 अक्टूबर से शुरू होगा टी-20 वर्ल्ड कप

ICC T20 World Cup का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई में होगा. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 16 नवंबर को खेला जाएगा. हालांकि बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं किया है. दरअसल ये टूर्नामेंट आईपीएल फाइनल के कुछ दिनों बाद शुरू होगा. आईपीएल फाइनल के 15 अक्टूबर को होने की संभावना बताई जा रही है.

Related posts