RBSE 12th Results 2021: 12वीं के आर्ट्स में 99.19 रहा रिजल्ट, कॉमर्स शीर्ष पर कायम – News18 हिंदी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ( आरबीएसई ) अजमेर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर आरबीएसई 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अजमेर स्थित बोर्ड ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नतीजों की घोषणा की. साइंस में 99.48 फीसदी, आर्ट्स में 99.19 फीसदी और कॉमर्स में 99.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए. राजस्थान बोर्ड 2021 का रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in के साथ न्यूज 18 हिंदी की वेबसाइट https://hindi.news18.com पर भी चेक कर सकते हैं.

बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 12वीं के आर्ट स्ट्रीम में कुल 592218 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से 297534 पास हुए हैं. इसमें 289705 और 587239 छात्र हैं. इसी तरह साइंस स्ट्रीम में कुल 236030 रजिस्ट्रेशन हुआ था. जिसमें से 235954 154779 पास हुए हैं. इसमें 80048 छात्राएं और 234827 छात्र हैं. आर्ट और साइंस की तरह कामर्स में 31993 रजिस्ट्रेशन हुआ था. 20369 पास हुए हैं. इसमें 11534 छात्राएं और  हुई पास31903 कुल छात्र हैं.

बता दें कि अन्य शिक्षा बोर्ड की तरह राजस्थान बोर्ड ने भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थी. कक्षा 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन उनके कक्षा 10वीं और 11वीं के अंकों के वेटेज के आधार पर किया गया है.

ये भी पढ़ें

Board Result 2021: किस राज्य में कब आएंगे बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट, जानें पूरी डिटेल
UPSESSB TGT Result: जीटीजी कला शिक्षक भर्ती रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Related posts