CISCE ICSE, ISC Result 2021: परिणाम जारी, 10वीं का 99.98 फीसद व 12वीं 99.76 फीसद रहा पास प्रतिशत – अमर उजाला – Amar Ujala

विज्ञापन

03:53 PM, 24-Jul-2021

ऐसा रहा पश्चिम बंगाल का परिणाम

पश्चिम बंगाल में 391 आईसीएसई और 282 आईएससी स्कूलों के छात्र बोर्ड परीक्षा के लिए पात्र थे।

उम्मीदवार उपस्थित हुए – आईसीएसई: 39,520 (21,950 या 55.54 प्रतिशत लड़के हैं और 17,570 या 44.46 प्रतिशत लड़कियां हैं)

उम्मीदवार उपस्थित हुए – आईएससी: 26,859 (14,814 या 55.15 प्रतिशत लड़के हैं 12,045 या 44.85 प्रतिशत लड़कियां हैं)

03:41 PM, 24-Jul-2021

कक्षा 12वीं आईएससी परिणाम 2021: विशेष श्रेणी के छात्रों का रिजल्ट

  • उपस्थित हुए अनुसूचित जाति के छात्रों की संख्या: 4,401
  • पास प्रतिशत: 99.61 प्रतिशत
  • एसटी: 3,399
  • पास प्रतिशत: 99.71 प्रतिशत
  • ओबीसी: 15,349
  • पास प्रतिशत: 99.80 प्रतिशत

03:38 PM, 24-Jul-2021

दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम: ये रहा एससी, एसटी और ओबीसी का परिणाम

इस साल, 11,934 अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवार परीक्षा के लिए पात्र थे और अनुसूचित जाति के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.97 प्रतिशत था। सभी 7,326 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के छात्र (100 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए हैं और 47,294 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों में से 99.98 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं।

03:27 PM, 24-Jul-2021

क्षेत्रवार आईसीएसई 10वीं परिणाम 2021 का विश्लेषण

  • उत्तर: 99.97 फीसदी
  • पूर्व: 99.98 फीसदी
  • पश्चिम: 99.99 फीसदी
  • दक्षिण:100 फीसदी
  • विदेशी: 100 फीसदी

03:14 PM, 24-Jul-2021

बारहवीं में लड़को ने मारी बाजी

आईसीएसई पास प्रतिशत 99.98 फीसद और आईएससी पास प्रतिशत 99.76 फीसद है। आईसीएसई परिणाम में, लड़कियों और लड़कों दोनों ने 99.98 फीसद पास प्रतिशत हासिल किया है। आईएससी के लिए, लड़कों और लड़कियों  का उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमश: 99.86 और 99.66 फीसद रहा।

03:11 PM, 24-Jul-2021

2,19,499 विद्यार्थियों का परिणाम जारी

  • कुल: 219,499
  • लड़के: 1,18,846 या 54.14%
  • लड़कियां: 1,00,653 या 45.86%

03:09 PM, 24-Jul-2021

परिणाम जारी ऐसे देखें अपना रिजल्ट

चरण 1: आईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org या www.results.cisce.org पर जाएं।

चरण 2: होम पेज पर, ‘परिणाम 2021’ नामक लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: अभ्यर्थियों को पाठ्यक्रम विकल्प में आईसीएसई या आईएससी में से किसी एक का चयन करना होगा।

चरण 4: आईसीएसई वर्ष 2021 परीक्षा परिणाम देखने के लिए, अभ्यर्थी को स्क्रीन पर दिखाए गए अनुसार अपनी विशिष्ट आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा।

चरण 5: स्क्रीन पर अपना परिणाम आने के पश्चात आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

चरण 6: भविष्य में आने वाले उपयोग के लिए अभ्यर्थी इसका प्रिंट भी लेकर रख सकते हैं।

03:02 PM, 24-Jul-2021

विद्यार्थियों का इंतजार खत्म, जारी होने वाला है परिणाम

सीआईएससीई द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं का परिणाम कुछ ही देर में जारी होने वाला है। 

02:41 PM, 24-Jul-2021

इन वेबसाइट्स पर जारी होगा परिणाम

सीआईसीएसई द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आईसीएसई और आईएससी के परिणाम दोपहर 3 बजे जारी होने की संभावना है। सीआईएससीई का परिणाम cisce.org और results.cisce.org पर उपलब्ध होगा।

02:24 PM, 24-Jul-2021

आईसीएसई 10वीं परिणाम 2020: दिल्ली / एनसीआर का परिणाम

  • स्कूलों की संख्या – 48
  • उपस्थित छात्रों की संख्या – 5,134
  • उत्तीर्ण छात्रों की संख्या – 5,118
  • असफल छात्रों की संख्या – 16
  • लड़कों की संख्या – 2,728
  • लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत – 53.14%
  • लड़कियों की संख्या – 2,406
  • लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत- 46.86%

01:55 PM, 24-Jul-2021

आईएससी 12वीं परिणाम 2020: विदेश में ऐसा रहा परिणाम

  • विद्यालयों की संख्या- 1125
  • उपस्थित छात्रों की कुल संख्या- 88,409
  • उपस्थित लड़कों की संख्या- 47,429
  • लड़कों का पास प्रतिशत- 53.65 फीसदी
  • उपस्थित लड़कियों की संख्या- 40,980
  • लड़कियों का पास प्रतिशत- 46.35 फीसदी

01:47 PM, 24-Jul-2021

आईएससी 12वीं परिणाम 2020: दिल्ली/एनसीआर परिणाम हाइलाइट्स

  • स्कूलों की संख्या – 35
  • उपस्थित छात्रों की संख्या – 2,634
  • लड़कों की संख्या – 1,357
  • लड़कों का उत्तीर्ण फीसद – 51.52 फीसदी
  • लड़कियों की संख्या – 1,277
  • लड़कियों का उत्तीर्ण फीसद- 48.48 फीसदी

01:22 PM, 24-Jul-2021

इस तरीके से भी देख सकते हैं अपना परिणाम

  • अपने मोबाइल पर आईएससीई परिणाम 2021 प्राप्त करने के लिए ICSE पर 09248082883 पर SMS करें,
  • अपने मोबाइल पर आईएससी परिणाम 2021 प्राप्त करने के लिए ISC पर 09248082883 पर SMS करें।

12:30 PM, 24-Jul-2021

कुछ ऐसा था पिछले सालों का परिणाम

पिछले साल, आईएससीई का परिणाम 10 जुलाई को घोषित किया गया था। सीआईएससीई ने कक्षा 10वीं में 99.3 फीसदी पास प्रतिशत दर्ज किया था, जो कि पिछले वर्ष के प्रदर्शन से 0.79% अधिक था। 2018 में 98.54 फीसदी छात्र पास हुए थे। आईसीएसई परीक्षा 2020 में, कुल 2,07,902 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 2,06,525 उत्तीर्ण हुए थे7

11:48 AM, 24-Jul-2021

पुस्तिकाओं की नहीं होगी दोबारा जांच

परीक्षा आयोजित नहीं होने के कारण उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच नहीं होगी। हालांकि, परिषद ने गणना त्रुटियों के सुधार के लिए एक विवाद समाधान (dispute resolution mechanism) तंत्र विकसित किया है।

Related posts